scriptमिनरवा वेंचर्स ने केबीसी ग्लोबल में खरीदी हिस्सेदारी | Patrika News
समाचार

मिनरवा वेंचर्स ने केबीसी ग्लोबल में खरीदी हिस्सेदारी

मिनरवा वेंचर्स फंड ने केबीसी ग्लोबल लिमिटेड की 1% इक्विटी (1 करोड़ शेयर) प्रति शेयर रु. 2.05 पर खरीदी

जयपुरApr 30, 2024 / 11:48 pm

Jagmohan Sharma

विस्तार के लिए रणनीतिक योजना

मुंबई. अमेरिका स्थित मिनरवा वेंचर्स फंड ने केबीसी ग्लोबल लिमिटेड में हिस्सेदारी खरीदी है, जो कन्स्ट्रक्शन और रियल एस्टेट विकास क्षेत्र में एक प्रमुख कंपनी है। 26 अप्रेल को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध बल्क डील के आंकड़ों के अनुसार, मिनरवा वेंचर्स फंड ने केबीसी ग्लोबल लिमिटेड की 1% इक्विटी (1 करोड़ शेयर) प्रति शेयर रु. 2.05 पर खरीदी है। कंपनी ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में विस्तार के लिए रणनीतिक योजनाओं की भी घोषणा की है। गुड़ी पड़वा के अवसर पर कंपनी ने महाराष्ट्र के नासिक में कर्मयोगी नगर स्थित एक रेसिडेन्शियल कम कमर्शियल प्रोजेक्ट, हरि कुंज मेफ्लावर प्रोजेक्ट की 54 यूनिट्स का कब्जा सफलतापूर्वक सौंप दिया है। अप्रैल 2024 के महीने में, बॉर्ड ओफ डिरेक्टर्स ने एफसीसीबी के इश्यू के नियमों और शर्तों के अनुसार कुल 60 बॉंन्डस को इक्विटी शेयरों में बदलने पर विचार किया और मंजूरी दे दी है। 2007 में स्थापित, कंपनी ने रियल एस्टेट उद्योग में महत्वपूर्ण प्रगति की है, जो नासिक, भारत में आवासीय परियोजनाओं के विकास और बिक्री में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी मुख्य रूप से दो खंडों में, आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाओं का निर्माण और विकास और संविदात्मक परियोजनाएं काम करती है। केबीसी ग्लोबल लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नरेश कार्डा ने कहा हमारी रणनीतिक पहल, परियोजनाओं का मजबूत पोर्टफोलियो और एक स्पष्ट विस्तार पर ध्यान केंद्रित करते हुए, कार्डा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड वैश्विक रियल एस्टेट परिदृश्य में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभरने के लिए तैयार है।

Hindi News/ News Bulletin / मिनरवा वेंचर्स ने केबीसी ग्लोबल में खरीदी हिस्सेदारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो