scriptसरकारी अस्पताल सर्जरी विभाग का कमाल, दुर्लभ सर्जरी से कैंसर मिटाया, आवाज भी बचाई | government hospital surgery: Rare surgery cured cancer, also saved voice | Patrika News
जबलपुर

सरकारी अस्पताल सर्जरी विभाग का कमाल, दुर्लभ सर्जरी से कैंसर मिटाया, आवाज भी बचाई

सरकारी अस्पताल सर्जरी विभाग का कमाल, दुर्लभ सर्जरी से कैंसर मिटाया, आवाज भी बचाई

जबलपुरMay 03, 2024 / 10:42 am

Lalit kostha

government hospital surgery: Rare surgery cured cancer, also saved voice

government hospital surgery: Rare surgery cured cancer, also saved voice

जबलपुर. नागपुर से आए दुर्लभ थायराइड कैंसर के मरीज की 7 घंटे की जटिल सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने न सिर्फ प्राण रक्षा की बल्कि आवाज की नस को भी क्षतिग्रस्त होने से बचा लिया। कैंसर सेल्स ने मरीज की आवाज की नस को घेर रखा था, ऐसे में मरीज की आवाज जाने की आशंका थी। डॉक्टरों ने कुशलता से कैंसर सेल्स को निकाला। ऑपरेशन के बाद मरीज की आवाज भी सामान्य है।
government hospital
ध्वनि की नस को घेरे थी थायराइड की गांठ
नागपुर से आया था मरीज, 7 घंटे चला ऑपरेशन

डॉक्टरों के प्रयास से बड़े शहरों की निर्भरता खत्म

सामान्यत: धारणा बनी हुई है कि जबलपुर समेत आसपास के अंचल के मरीज इलाज के लिए नागपुर व अन्य शहरों पर निर्भर हैं। अब मेडिकल अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार के साथ अब न्यूरोलॉजी सर्जरी से लेकर कैंसर की कई जटिल सर्जरी व अन्य इलाज के लिए नागपुर मरीज जबलपुर भी आने लगे हैं।
indian doctors
गठान का करा रहा था सामान्य इलाज

स्तन थायरॉइड एवं एंडोक्राइन कैंसर विशेषज्ञ डॉ संजय कुमार यादव ने बताया कि युवक को थॉयराइड में गठान थी। जिसे व सामान्य समझकर इलाज के नाम पर देसी नुस्खे अपना रहा था। इलाज के नाम पर अन्य जतन भी किए। उसे काफ़ी समय से गठान थी। वह इधर-उधर दिखाता रहा और इस दौरान कैंसर बढ़ गया।

Hindi News/ Jabalpur / सरकारी अस्पताल सर्जरी विभाग का कमाल, दुर्लभ सर्जरी से कैंसर मिटाया, आवाज भी बचाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो