scriptParis 2024 Olympics: करोड़ों रुपये खर्च कर फैंस ले रहे यह ओलंपिक पैकेज, इवैंट के साथ एथलीट्स से मिलने का मिलेगा मौका | Paris 2024 Olympics: Packages Offer Lifetime Experiences to meet athletes and watch event at 4 Crore | Patrika News
अन्य खेल

Paris 2024 Olympics: करोड़ों रुपये खर्च कर फैंस ले रहे यह ओलंपिक पैकेज, इवैंट के साथ एथलीट्स से मिलने का मिलेगा मौका

पूरी दुनिया से लोग लगभग 4 करोड़ 16 लाख रुपये खर्च कर ओलंपिक का पैकेज बुक करा रहे हैं। इसके तहत आपको ओलंपिक के सभी एवेंट्स स्टेडियम से लाइव देखने मिलेंगे। साथ ही आपके पास एथलीट्स विलेज जाने की अनुमति और उनसे मिलके का मौका होगा।

नई दिल्लीMay 04, 2024 / 08:38 pm

Siddharth Rai

Paris 2024 Olympics: पेरिस ओलंपिक 2024 का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच किया जाएगा। 19 दिनों तक चलने वाले इस मेगा इवैंट में 32 खेलों के 329 एवेंट्स आयोजित किए जाएंगे। इन एवेंट्स में दुनिया भर से 10,500 एथलीट्स हिस्सा लेंगे। पेरिस ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों के सात – साथ दर्शक भी उत्साहित हैं और करोड़ों रुपये खर्च कर इसे देखने जा रहे हैं।

अंग्रेजी अखबार ‘द गार्जियन’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, पूरी दुनिया से लोग 500,000 डॉलर यानि भारतीय राष्ट्रीय मुद्रा के हिसाब से लगभग 4 करोड़ 16 लाख रुपये खर्च कर ओलंपिक का पैकेज बुक करा रहे हैं। इस पैकेज का नाम ‘अल्ट्रा-एक्सक्लूसिव’ है। इसके तहत आपको ओलंपिक के सभी एवेंट्स स्टेडियम से लाइव देखने मिलेंगे। साथ ही आपके पास एथलीट्स विलेज जाने की अनुमति और उनसे मिलके का मौका होगा। इस पैकेज के माध्यम से आप ओपनिंग सेरेमोनी का लुत्फ भी उठा सकते हैं।

बास्केटबॉल स्टार लेब्रोन जेम्स के बिजनेस मैनेजर और टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल के पीआर मैनेजर के स्वामित्व वाली ‘GR8 एक्सपीरियंस’ कंपनी ओलंपिक का यह पैकेज बेच रही है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 381,600 यूएस डॉलर में पुरुषों की 100 मीटर फाइनल रेस और ओलंपिक के उद्घाटन समारोह समेत 14 एवेंट्स के टिकट शामिल हैं।

‘ए’ कटेगारी की टिकट जिसका नाम ‘पैसा अनुभव नहीं खरीद सकता’ रखा है। इसके तहत एथलीटों के साथ मिलना-जुलना, प्रतिबंधित क्षेत्र जैसे एथलीट्स विलेज, लौवरे का प्राइवेट आफ्टर आर एक्सिस और पैलेस ऑफ़ वर्सेलिस में किंग्स डिनर शामिल है।

Hindi News/ Sports / Other Sports / Paris 2024 Olympics: करोड़ों रुपये खर्च कर फैंस ले रहे यह ओलंपिक पैकेज, इवैंट के साथ एथलीट्स से मिलने का मिलेगा मौका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो