scriptविराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर किए गए सवाल पर ज़ोर से हंसे रोहित, फिर अगरकर ने दिया ये जवाब | Virat kohli strike rate in IPL 2024 rohit sharma ajit agarkar press conferenceT20 world cup | Patrika News
क्रिकेट

विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर किए गए सवाल पर ज़ोर से हंसे रोहित, फिर अगरकर ने दिया ये जवाब

एक पत्रकार ने रोहित से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल किया। जिसको सुनते ही रोहित शर्मा ज़ोर- ज़ोर से हंसने लगे। लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया।

नई दिल्लीMay 02, 2024 / 06:59 pm

Siddharth Rai

Rohit Sharma Ajit Agarkar Press Conference, T20 world cup 2024: वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (USA) में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। लेकिन इसको लेकर कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं हुई थी। आज टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मुंबई में इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित की। इस दौरान टीम सलेक्शन को लेकर उनसे कई सवाल पूछे गए।

इन सवालों के बीच एक पत्रकार ने रोहित से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल किया। जिसको सुनते ही रोहित शर्मा ज़ोर- ज़ोर से हंसने लगे। लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया। इसपर अगरकर ने कहा, ‘हम कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में फिलहाल कुछ नहीं सोच रहे। वह शानदार फॉर्म में हैं। आईपीएल में भी वह खूब रन बना रहे। हमारे लिए अनुभव काफी मायने रखता है। अगर किसी मैच में 220 रन बनते हैं तो हमारी टीम में वैसे बल्लेबाज या खिलाड़ी हैं जो उस स्ट्राइक रेट को मैच कर सकें। हमारी टीम में काफी बैलेंस है तो कोहली के स्ट्राइक रेट पर ध्यान देने के बारे में हमने सोचा भी नहीं। आप आईपीएल में फॉर्म पर ध्यान दें। विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में अलग तरह का दबाव होगा, वहां अनुभव काम आएगा।’

शिवम दुबे के गेंदबाजी करने पर ये बोले रोहित
शिवम दुबे पर रोहित ने कहा कि वह चाहते हैं कि हर खिलाड़ी वही करें जो वह आईपीएल में करते आ रहे हैं। रोहित ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि शिवम दुबे ने आईपीएल में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है, लेकिन वह सीजनल क्रिकेटर हैं। वह रेड बॉल क्रिकेट में गेंदबाजी करना जानते हैं। ऐसे में वह व्हाइट बॉल क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकते हैं। जब टी20 फॉर्मेट खेलते हैं, तो स्किल पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। जिस भी गेंदबाज के पास थोड़ी स्किल है वह कामयाब हो सकता है। हम यह उम्मीद कर रहे हैं कि अगर शिवम से हम गेंदबाजी करने के लिए कहते हैं तो वह गेंदबाजी करेंगे। हार्दिक आईपीएल में नियमित तौर पर गेंदबाजी कर रहे हैं। हार्दिक फिट हैं और अच्छा कर रहे हैं। ऑलराउंडर्स का जो भी रोल है, हम उम्मीद कर रहे हैं कि विश्व कप में वह अपना काम करेंगे। हम चारों ऑलराउंडर्स से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।’

Hindi News/ Sports / Cricket News / विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर किए गए सवाल पर ज़ोर से हंसे रोहित, फिर अगरकर ने दिया ये जवाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो