scriptकार्रवाई-चार बीईओ को नोटिस जारी कर मांगा जवाब | Patrika News
बालाघाट

कार्रवाई-चार बीईओ को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने सोमवार को टीएल बैठक में एमपीटॉस पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों का पंजीकरण, आवेदन और स्वीकृति की समीक्षा की थी। बालाघाट. कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने सोमवार को टीएल बैठक में एमपीटॉस पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों का पंजीकरण, आवेदन और स्वीकृति की समीक्षा की थी। समीक्षा के […]

बालाघाटMay 02, 2024 / 10:34 pm

Bhaneshwar sakure

कलेक्टर ने की कार्रवाई

चार बीईओ को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने सोमवार को टीएल बैठक में एमपीटॉस पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों का पंजीकरण, आवेदन और स्वीकृति की समीक्षा की थी।

बालाघाट. कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने सोमवार को टीएल बैठक में एमपीटॉस पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों का पंजीकरण, आवेदन और स्वीकृति की समीक्षा की थी। समीक्षा के बाद जांच कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। रिपोर्ट प्रस्तुतीकरण के बाद जिले के 4 विकासखंड शिक्षा अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। इस मामले में बालाघाट, लालबर्रा, किरनापुर और वारासिवनी बीईओ को कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस पत्र के माध्यम से उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने कार्य पूर्णता के प्रमाण पत्र के साथ 7 दिनों में प्रतिउत्तर समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के आदेश दिए है।

एमपीटॉस पोर्टल में विद्यार्थियों के पंजीकरण में लापरवाही का मामला

जानकारी के अनुसार पिछले दो सत्रों में अलग-अलग समय पर एमपीटॉस छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए थे। लेकिन संभावित पात्र छात्रों की तुलना में कम विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ। जिसके कारण बालाघाट, लालबर्रा, किरनापुर और वारासिवनी के विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को उनकी लापरवाही भारी पड़ी है। एमपीटास पोर्टल पर कार्य लंबित होने, कार्य में विलम्ब, लापरवाही उदासीनता के लिए चारों बीईओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।

इस तरह हुई लापरवाही

विकासखंड वारासिवनी में एमपीटॉस पोर्टल पर सत्र 2022-23 में संभावित पात्र 949 में से 730 विद्यार्थियों का प्रोफाइल पंजीकरण हुआ है। जिसमें से 710 विद्यार्थियों ने आवेदन किया जिसमें 707 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति स्वीकृत की गई है। सत्र 2023-24 में संभावित पात्र 877 में से 588 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है। जिसमें से 563 विद्यार्थियों ने आवेदन किया, 455 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति स्वीकृत की गई है। विकासखंड बालाघाट में एमपीटॉस पोर्टल पर सत्र 2022-23 में संभावित पात्र 3860 में से 2610 विद्यार्थियों का पंजीयन हुआ। जिसमें से 2535 विद्यार्थियों ने आवेदन किया, 1150 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति स्वीकृत की गई है। सत्र 2023-24 में संभावित पात्र 3575 में से 2313 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है, जिसमें से 2255 विद्यार्थियों ने आवेदन किया, जिसमें से 260 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति स्वीकृत की गई है। विकासखंड लालबर्रा में सत्र 2022-23 में संभावित पात्र 1876 में से 1439 विद्यार्थियों का पंजीयन, 1394 विद्यार्थियों ने आवेदन दिए और 631 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति स्वीकृत की गई है। सत्र 2023-24 में संभावित पात्र 1715 में से 1179 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है, जिसमें से 1123 विद्यार्थियों ने आवेदन किया, 38 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति स्वीकृत की गई है। विकासखंड किरनापुर में संभावित पात्र 1078 में से 824 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है। जिसमें से 807 विद्यार्थियों ने आवेदन और 792 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति स्वीकृत की गई है। सत्र 2023 24 में संभावित पात्र 995 में से 680 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है, जिसमें से 663 विद्यार्थियों ने आवेदन और 444 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति स्वीकृत की गई है।

Hindi News/ Balaghat / कार्रवाई-चार बीईओ को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो