script20 हजार घूस लेते चौकी प्रभारी और सिपाही रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की कारवाई | Patrika News
जौनपुर

20 हजार घूस लेते चौकी प्रभारी और सिपाही रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की कारवाई

जौनपुर में पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया, जब वाराणसी की एंटी करप्शन टीम ने एक दरोगा और एक दीवान को 20 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

जौनपुरMay 02, 2024 / 10:30 pm

anoop shukla

गुरुवार को भ्रष्टाचार निवारण की टीम ने धनियामऊ पुलिस चौकी से चौकी प्रभारी व एक सिपाही को 20 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। एंटी करप्शन टीम चौकी इंचार्ज व सिपाही को बदलापुर कोतवाली लेकर पहुंची। जहां दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर चालान कर न्यायालय भेज दिया गया।
बक्सा थाना के अंतर्गत धनियामऊ चौकी क्षेत्र के सरायहरखू गांव निवासी जयशंकर यादव का पड़ोसी से भूमि विवाद चल रहा है। इसके चलते पड़ोसी ने पीड़ित का मकान बनाने से रोक दिया था। मकान बनवाने के नाम पर चौकी इंचार्ज झिल्लू राम निवासी नेगुरा थाना धानापुर जनपद चंदौली व आरक्षी सूर्य प्रकाश निवासी सिकंदरपुर जनपद बलिया ने 50 हजार रुपये की मांग की। बाद में 25 हजार में सौदा तय हुआ। 
पीड़ित ने मामले की सूचना भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी के प्रभारी निरीक्षक राकेश बहादुर सिंह को दिया। टीम ने शिकायत कर्ता को 20 हजार रुपये केमिकल लगाकर दे दिया। एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक व आरक्षी चौकी के आसपास सादे ड्रेस में घात लगाकर बैठ गए। जैसे ही जयशंकर ने केमिकल लगा नोट चौकी इंचार्ज के हाथ में दिया, एंटी करप्शन की टीम ने चौकी इंचार्ज व आरक्षी को दबोच लिया। 
गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक नीरज सिंह, अजीत सिंह, मुख्य आरक्षी शैलेंद्र कुमार राय, विशाल उपाध्याय, चंदन उपाध्याय, सूरज गुप्त, मुकेश पांडेय, पुनीत सिंह, मुकेश यादव, विनोद, विनय रहे।

Hindi News/ Jaunpur / 20 हजार घूस लेते चौकी प्रभारी और सिपाही रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की कारवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो