scriptSchools-Colleges Closed: भीषण गर्मी के चलते स्कूल-कॉलेज बंद, मुख्यमंत्री ने जारी किया आदेश | Schools-Colleges Closed: Schools and colleges closed due to extreme heat, Chief Minister issued order | Patrika News
राष्ट्रीय

Schools-Colleges Closed: भीषण गर्मी के चलते स्कूल-कॉलेज बंद, मुख्यमंत्री ने जारी किया आदेश

Schools-Colleges Closed: मई में भीषण गर्मी के कारण केरल में स्कूल और कालेज बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने केरल में यलो अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए 6 मई तक प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थान को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है।

नई दिल्लीMay 02, 2024 / 08:34 pm

Anand Mani Tripathi

Students use umbrellas to protect themselves from the heat

Students use umbrellas to protect themselves from the heat

Schools-Colleges Closed: मई में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण केरल ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री पिनराई विजययन गर्मी के बढ़ते तापमान को देखते हुए 6 मई 2024 तक शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का निर्देश जारी किया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को भी जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने अलप्पुझा, पलक्कड़, त्रिशूर और कोझिकोड़ जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। मुख्यमंत्री पिनराई विजययन गर्मी की स्थिति को देखते हुए आम लोगों से 11 से 3 बजे के बीच घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।
श्रमिकों का बदला समय
मुख्यमंत्री ने साफ कहा है​ कि निर्माण श्रमिकों, किसान, फेरीवालों के समय में बदलाव करें। इसके अलावा 11 से 3 बजे के बीच कक्षाएं नहीं लगाई जाएं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक लेते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस, दमकल विभाग और अन्य बलों के प्रशिक्षण केंद्रों में दिन के समय परेड और अभ्यास करें। सभी व्यावसायिक कॉलेजों समेत सभी शैक्षणिक संस्थान छह मई तक बंद रहेंगे।
40 डिग्री पार कर रहा है मौसम
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार छह मई तक पलक्कड़ में अधिकतम तापमान 40 डिग्री, कोल्लम, त्रिशूर और कोझीकोड में लगभग 39 डिग्री, अलपुझा, कोट्टायम, पतनमथिट्टा व कन्नूर में 38 डिग्री, तिरुवनंतपुरम, एर्णाकुलम, मलप्पुरम और कासरगोड जिलों में लगभग 37 डिग्री सेल्सियस रहने आशंका है।

Hindi News/ National News / Schools-Colleges Closed: भीषण गर्मी के चलते स्कूल-कॉलेज बंद, मुख्यमंत्री ने जारी किया आदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो