scriptधर्म परिवर्तन करने पर हिंदू एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने सबक सीखा है | bollywood actor govinda sister kamini khanna daughter ragini khanna speaks on religion coversion controversy | Patrika News
TV न्यूज

धर्म परिवर्तन करने पर हिंदू एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने सबक सीखा है

Ragini Khanna Religion Conversion Controversy: गोविंदा की भांजी (Govinda Niece) और कामिनी खन्ना की बेटी रागिनी खन्ना इन दिनों धर्म परिवर्तन कराने को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच उन्होंने पहली बार अपने धर्म परिवर्तन पर सच्चाई बताई है।

मुंबईMay 04, 2024 / 12:39 pm

Gausiya Bano

ragini khanna religion conversion controversy

रागिनी खन्ना ने धर्म परिवर्तन कराने की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

Govinda Niece Ragini Khanna Religion Conversion Controversy: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना की बेटी रागिनी खन्ना इन दिनों सुर्खियों में हैं। खबर है कि उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन करते हुए ईसाई धर्म अपना लिया और अब वह ऐसा करने के लिए माफी मांग रही हैं। हालांकि, यह खबर फर्जी है। एक्ट्रेस रागिनी खन्ना ने अब पहली बार धर्म परिवर्तन की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।

गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना ने धर्म परिवर्तन पर क्या कहा?

हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने पर रागिनी खन्ना ने कहा, “मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं। मैं पिछले 10-15 सालों से हर संडे चर्च जाती हूं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैंने अपना धर्म परिवर्तिन कर लिया है। मेरे लिए इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है और वही हमेशा रहेगा।”
रागिनी खन्ना ने आगे कहा, “मेरे बारे में ये खबर फेक है। इस चीज से मैंने ये सबक सीखा है कि हमें और ज्यादा सावधान रहना होगा।”

यह भी पढ़ें

Mirzapur 3 से लेकर Panchayat 3 तक, OTT पर आ रही इन 5 वेब सीरीज का बजट जानकर उड़ जाएंगे होश


रागिनी खन्ना के बारे में

रागिनी खन्ना ने 2008 में टीवी शो ‘राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी’ से करियर की शुरुआत की थी। एक्ट्रेस ने फिर टीवी सीरियल ‘ससुराल गेंदा फूल’ किया, जिससे उन्हें खूब लोकप्रियता मिली। रागिनी पंजाबी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं, लेकिन फिलहाल एक्ट्रेस ने एक्टिंग से ब्रेक लिया हुआ है।

Hindi News/ Entertainment / TV News / धर्म परिवर्तन करने पर हिंदू एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने सबक सीखा है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो