scriptअफगान राजदूत बनी स्मगलर! कपड़ों के अंदर 18.6 करोड़ रुपये का सोना छिपाकर ले जा रही थी ज़ाकिया वर्दाक, मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ी गई | Afghan diplomat Zakia Wardak caught smuggling 25 kg gold worth Rs. 18.6 Crore at Mumbai airport | Patrika News
विदेश

अफगान राजदूत बनी स्मगलर! कपड़ों के अंदर 18.6 करोड़ रुपये का सोना छिपाकर ले जा रही थी ज़ाकिया वर्दाक, मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ी गई

अफगानिस्तान की राजदूत ज़ाकिया वर्दाक को मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है। क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं।

नई दिल्लीMay 04, 2024 / 04:16 pm

Tanay Mishra

Zakia Wardak

भारत (India) में मौजूद अफगानिस्तान (Afghanistan) की सीनियर डिप्लोमैट ज़ाकिया वर्दाक (Zakia Wardak) को मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है। पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि ज़ाकिया को किस जुर्म के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया? दरअसल ज़ाकिया दुबई से भारत में 18.6 करोड़ के सोने की तस्करी करने के इरादे से करीब 25 किलो सोना अपने कपड़ों में छिपाकर ला रही थी। मुंबई एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence – DRI) ने उसे पकड़ लिया और उसके पास से सोना बरामद किया।

25 अप्रैल का है मामला

जानकारी के अनुसार ज़ाकिया को 25 अप्रैल को मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया था। हालांकि इस बारे में जानकारी आज ही सामने आई है।

गिरफ्तार नहीं हुई ज़ाकिया

ज़ाकिया के पास तस्करी के लिए लाया गया सोना बरामद होने के बावजूद भी उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। कस्टम्स एक्ट 1962 के अगर किसी भी व्यक्ति के पास से जब्त हुए सोने की कीमत 1 करोड़ रुपये से ज़्यादा होती है तो उसे गिरफ्तार करने के साथ ही आपराधिक मामला भी दर्ज किया जाता है। पर ज़ाकिया के पास अफगानिस्तान की तरफ से जारी किया गया डिप्लोमैटिक पासपोर्ट है और इसी वजह से फिलहाल वह गिरफ्तारी से बच गई। हालांकि उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

ज़ाकिया ने आरोपों से झाड़ा पल्ला

ज़ाकिया भारत में अफगानिस्तान की इकलौती और वरिष्ठ महिला राजदूत है। साथ ही कॉन्सुल जनरल भी। अपने ऊपर लगे इन आरोपों से ज़ाकिया ने पल्ला झाड़ते हुए इन्हें गलत बता दिया और साथ ही हैरानी भी जताई। ज़ाकिया ने यह भी बताया की इस समय वह मुंबई में नहीं है।

Hindi News/ world / अफगान राजदूत बनी स्मगलर! कपड़ों के अंदर 18.6 करोड़ रुपये का सोना छिपाकर ले जा रही थी ज़ाकिया वर्दाक, मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ी गई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो