scriptकोलंबिया खत्म करेगा इज़रायल से डिप्लोमैटिक संबंध | Colombia to cut diplomatic ties with Israel | Patrika News
विदेश

कोलंबिया खत्म करेगा इज़रायल से डिप्लोमैटिक संबंध

कोलंबिया ने हाल ही में इज़रायल से संबंधित एक बड़ा फैसला लिया है। क्या है कोलंबिया का यह फैसला? आइए जानते हैं।

नई दिल्लीMay 02, 2024 / 11:01 am

Tanay Mishra

Gustavo Petro and Benjamin Netanyahu

Gustavo Petro and Benjamin Netanyahu (From left to right)

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर से चल रहे युद्ध में कुछ देश इज़रायल का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ देश हमास का। कुछ देश कह रहे हैं कि इज़रायल जो कर रहा है वो सही है और हमास को खत्म करना ज़रूरी है, तो कुछ देशों का मानना है कि इज़रायल सिर्फ फिलिस्तीनियों पर जुर्म कर रहा है। इसी बीच कोलंबिया (Colombia) ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है। यह फैसला इज़रायल से ही संबंधित है।

इज़रायल से डिप्लोमैटिक संबंध खत्म करेगा कोलंबिया

कोलंबिया ने इज़रायल से डिप्लोमैटिक संबंध खत्म करने का फैसला लिया है। यह फैसला इज़रायल के हमास के खिलाफ युद्ध में गाज़ा में मच रही तबाही की वजह से लिया गया है और देश के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो (Gustavo Petro) ने इस फैसले की जानकारी दी है। गौर करने वाली बात यह है कि लंबे समय तक ये दोनों देश एक-दूसरे के सहयोगी रहे हैं पर हमास के खिलाफ इज़रायल के युद्ध की वजह से उसके और कोलंबिया के संबंधों में खटास आ गई।


इज़रायल ने कोलंबिया के फैसले को बताया हमास के लिए इनाम

इज़रायल की तरफ से भी कोलंबिया के इस फैसले पर बयान आ गया है। इज़रायल ने कोलंबिया के इस फैसले को हमास के लिए इनाम बताया है।

यह भी पढ़ें

Earthquake In Papua New Guinea: पापुआ न्यू गिनी में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.9 तीव्रता

Hindi News/ world / कोलंबिया खत्म करेगा इज़रायल से डिप्लोमैटिक संबंध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो