scriptएमपी में ढ़ाई साल के बच्चे का अपहरण, उठाकर ले गए कार सवार | MP NEWS Two and half year old child kidnapped | Patrika News
अगार मालवा

एमपी में ढ़ाई साल के बच्चे का अपहरण, उठाकर ले गए कार सवार

MP NEWS: बहन के साथ मंदिर जा रहा था बच्चा तभी कार से आए बदमाश बच्चे को उठाकर ले गए..मां का आरोप पिता ने किया है अपहरण..।

अगार मालवाMar 16, 2025 / 09:59 pm

Shailendra Sharma

AGAR MALWA
MP NEWS: मध्यप्रदेश के आगर मालवा में रविवार को एक ढाई साल के बच्चे का कार से आए बदमाशों ने अपहरण कर लिया। घटना शहर की टिल्लर कॉलोनी की है। बच्चा अपनी बहन के साथ मंदिर जा रहा था तभी कार से कुछ लोग आए और उसे किडनैप कर फरार हो गए। बच्चे के अपहरण के बाद थाने पहुंची उसकी मां ने अपने ही पति पर बेटे को किडनैप कराने का आरोप लगाया है। पत्नी के मुताबिक उसका पति से विवाद चल रहा है । पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
घटना रविवार सुबह करीब 9.30 बजे की है। तब ढाई साल के भव्यांत को उसकी मौसी की बेटी रोशनी के साथ टिल्लर कॉलोनी में ही स्थित मंदिर लेकर जा रही थी। जैसे ही वह पुराने कलेक्टर बंगले के सामने पहुंची तभी पीछे से सफेद रंग की कार आई। इसमें 3 से 4 व्यक्ति बैठे थे। 2 व्यक्ति कार से उतरे और भव्यांश को कार में बैठा लिया। कार में बैठे व्यक्तियों में से एक व्यक्ति ने चेहरे पर रूमाल बांध रखा था जिसने रोशनी से कहा कि तू अब घर जा। रोशनी ने शोर मचाया तो वो लोग भाग गए।

यह भी पढ़ें

तिरंगे में लिपटकर गांव पहुंची ASI की पार्थिव देह तो रो पड़ा हर कोई..



आरोपियों के भागने के बाद रोशनी ने तुरंत अपनी मां विष्णुबाई और मौसी रीना को भव्यांश के किडनैप होने के बारे में बताया। जिसके बाद सभी पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। रोशनी ने पुलिस को बताया है कि जिस व्यक्ति ने उसे घर जाने को कहा था वह उसके मौसा मनोज थे जिनकी आवाज वह पहचानती है। वहीं बच्चे की मां रीना ने भी पति पर बच्चे के अपहरण का आरोप लगाया है। उसने बताया कि वो 2 साल से पति से अलग रह रही है और पहले भी पति जबरन बच्चे को छुड़ाकर पश्चिम बंगाल ले गया था।

Hindi News / Agar Malwa / एमपी में ढ़ाई साल के बच्चे का अपहरण, उठाकर ले गए कार सवार

ट्रेंडिंग वीडियो