scriptहोली पर ऐसे कराएं कन्फर्म टिकट, जानिए रेलवे का नया प्लान! | Confirm Train Tickets on holi special holi trains | Patrika News
आगरा

होली पर ऐसे कराएं कन्फर्म टिकट, जानिए रेलवे का नया प्लान!

Confirm Train Tickets: होली नजदीक है। हर कोई इस रंग के त्योहार पर अपने घर जाना चाहता है। ऐसे में ट्रेनों में सीटें नहीं मिल पा रही हैं। अगर आपको भी कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रही है तो परेशान न हो। आइए हम बताते हैं आपको कैसे मिल सकता ट्रेन का कंफर्म टिकट।

आगराMar 08, 2025 / 08:21 am

Aman Pandey

Holi Special Trains, Indian Railways Announcement, Train Ticket Booking ,Festival Travel Rush, Confirm Train Tickets, Special Holiday Trains, Train Schedule for Holi, Last Minute Train Seats, Festive Train Travel, Avoid Travel Hassle, Extra Trains for Holi ,Easy Train Booking ,Railways Holiday Plan, Travel Without Worries, Train Seat Availability
Confirm Train Tickets: होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। गाड़ी सं. 05045/05046 लालकुंआ-राजकोट-लालकुंआ होली स्पेशल ट्रेन लालकुंआ से 9 से 27 मार्च तक प्रत्येक रविवार को और राजकोट से 10 से 28 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। ट्रेन लालकुंआ से दोपहर 1.10 बजे चलकर शाम 7.20 बजे मथुरा जं. और राजकोट से रात 11.30 बजे चलकर अगले दिन रात 9.35 बजे मथुरा जं. पहुंचेगी।
इसके अलावा गाड़ी सं. 2. 09651/09652 उदयपुर सिटी-पटना-उदयपुर सिटी होली स्पेशल ट्रेन उदयपुर सिटी से 11 से 25 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार और पटना से 13 से 27 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। ट्रेन उदयपुर सिटी से मंगलवार रात 11 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11.25 बजे ईदगाह स्टेशन व पटना से गुरुवार को सुबह 6 बजे चलकर रात 9.10 बजे ईदगाह जं. स्टेशन पहुंचेगी।

ये हैं होली पर चलाई गईं ट्रेनें

गाड़ी सं. 09623/09624 उदयपुर सिटी- फारिबसगंज-उदयपुर सिटी होली स्पेशल ट्रेन उदयपुर सिटी से 11 से 18 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार और फारबिसगंज से 13 से 20 मार्च के बीच प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। ट्रेन उदयपुर सिटी से मंगलवार शाम 4.05 बजे चलकर बुधवार रात 3.40 बजे और फारबिसगंज से गुरुवार सुबह 9 बजे चलकर अगले दिन सुबह 10.30 बजे चलकर ईदगाह जं. स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी सं. 08760/08761 दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग होली स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 9, 12 मार्च को और निजामुद्दीन से 11, 14 मार्च को चलेगी। ट्रेन दुर्ग से सुबह 10.45 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6.20 बजे और निजामुद्दीन से दोपहर 12.30 बजे चलकर दोपहर 3.10 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी।

Hindi News / Agra / होली पर ऐसे कराएं कन्फर्म टिकट, जानिए रेलवे का नया प्लान!

ट्रेंडिंग वीडियो