इसके अलावा गाड़ी सं. 2. 09651/09652 उदयपुर सिटी-पटना-उदयपुर सिटी होली स्पेशल ट्रेन उदयपुर सिटी से 11 से 25 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार और पटना से 13 से 27 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। ट्रेन उदयपुर सिटी से मंगलवार रात 11 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11.25 बजे ईदगाह स्टेशन व पटना से गुरुवार को सुबह 6 बजे चलकर रात 9.10 बजे ईदगाह जं. स्टेशन पहुंचेगी।
ये हैं होली पर चलाई गईं ट्रेनें
गाड़ी सं. 09623/09624 उदयपुर सिटी- फारिबसगंज-उदयपुर सिटी होली स्पेशल ट्रेन उदयपुर सिटी से 11 से 18 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार और फारबिसगंज से 13 से 20 मार्च के बीच प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। ट्रेन उदयपुर सिटी से मंगलवार शाम 4.05 बजे चलकर बुधवार रात 3.40 बजे और फारबिसगंज से गुरुवार सुबह 9 बजे चलकर अगले दिन सुबह 10.30 बजे चलकर ईदगाह जं. स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी सं. 08760/08761 दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग होली स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 9, 12 मार्च को और निजामुद्दीन से 11, 14 मार्च को चलेगी। ट्रेन दुर्ग से सुबह 10.45 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6.20 बजे और निजामुद्दीन से दोपहर 12.30 बजे चलकर दोपहर 3.10 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी।