scriptसिंगरौली में एएसआइ ने युवक पर तानी पिस्टल, बोला-यहीं गाड़ दूंगा | Patrika News
आगरा

सिंगरौली में एएसआइ ने युवक पर तानी पिस्टल, बोला-यहीं गाड़ दूंगा

पुलिसिया रौब; खुद की शिकायत से बौखलाया था एएसआई, वीडियो वायरल, एसपी बोलीं-जवाब मांगा है
सिंगरौली. ऊर्जाधानी की खुटार चौकी में पदस्थ एएसआई ने खुद की शिकायत से बौखला कर फरियादी पर पिस्टल तान दी। शनिवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने जांच बैठा दी। क थित वीडियो के अनुसार एएसआई रामजी पाण्डेय बच्चे व महिलाओं के सामने युवक पर पिस्टल तानते व धमकाते नजर आ रहा है। युवक को पुलिसिया रौब दिखाते हुए कह रहा कि मेरा नाम रामजी पाण्डेय है। यहीं पर गाड़ दूंगा।

आगराApr 01, 2024 / 01:10 pm

Pushpendra pandey

11 months ago

Hindi News / Videos / Agra / सिंगरौली में एएसआइ ने युवक पर तानी पिस्टल, बोला-यहीं गाड़ दूंगा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.