आरोपी ने चोरी किए आभूषणों को एक कंपनी में गिरवी रख कर 8.65 लाख रुपए ले लिए। इन रुपयों में से आरोपी ने 4.65 लाख रुपए का कर्ज चुकाया। दो लाख पिता को भेज दिए। दो लाख खुद अपने पास रखे थे। पुलिस ने कंपनी से गिरवी रखे आभूषणों को बरामद कर लिया है।
ऑनलाइन गेम खेलने में कर्ज होने से की चोरी
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि राजकोट कोठारिया रोड गणेश सोसायटी निवासी हर्ष को ऑनलाइन गेम खेलने की आदत है। इसमें उस पर कर्ज हो गया था। जिसे चुकाने के लिए यह राजकोट से चोरी के इरादे से अहमदाबाद में ज्वैलर्स के यहां नौकरी करने आया था। सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर इसने दाहोद निवासी व्यक्ति के नाम पर फर्जी सिमकार्ड प्राप्त किया, उसके जरिए फोन करके यह सोला में 7 अप्रेल को हर्षित कुूमार शाह के यहां नौकरी लगा था। 8 अप्रेल को इसने 154 ग्राम सोने के आभूषण पार कर दिए।