पकड़े गए आरोपियों में मूलरूप से महेसाणा हाल अहमदाबाद के सरखेज गांव भारती आश्रम के पास रहने वाला ऑटो चालक किरण कुमार झाला (40) तथा उसका साथी रणजीत चुनारा (32) शामिल हैं।
तीन दिन पूर्व असलाली में यात्री का फोन किया पार
आरोपियों ने तीन-चार दिन पूर्व असलाली सर्कल से एक व्यक्ति को ऑटो में बिठाया था। कुछ दूरी तक ले जाने के बाद उसका मोबाइल फोन निकाल लिया। 10 दिन पूर्व धोलका मार्केट यार्ड के पास ट्रैक्टर पर रखा मोबाइल चुरा लिया। उसी दिन रात 8 बजे एसजी हाईवे सीएनजी पंप से यात्री को बिठाया, उसका मोबाइल चोरी कर लिया। पांच से सात दिन पूर्व शांतिपुरा से एक व्यक्ति को बिठाया था, उसका फोन चोरी कर लिया। पांच दिन पहले ऑटो से पावागढ़ गए थे। रास्ते में दो अलग अलग यात्रियों को बिठाया और उनके पास से 12 हजार रुपए ले लिए। 10 दिन पूर्व सरोडा पाटिया से तीन यात्रियों को बिठाया, उनकी जेब से तीन हजार निकाल लिए। 15 दिन पहले कमोड सर्कल से एक बुजुर्ग को बिठाया, उनकी जेब से 2100 रुपए निकाल लिए। एक और व्यक्ति को बिठाया, उसकी जेब से 12 हजार पार कर दिए। चार माह पहले अहमदाबाद के तीन दरवाजा इलाके से एक व्यक्ति को बिठाया था, उसका मोबाइल निकाल लिया।