भुज के पुराने जेल परिसर में लगी भीषण आग
जब्त वाहनों में आग से विस्फोट की आवाज सुनाई दी, 7 किमी दूर तक दिखा धुएं का गुबार जामनगर. कच्छ जिले के भुज में पुराने जेल परिसर में मंगलवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। परिसर में पुलिस की ओर से जब्त किए गए वाहनों में आग लगने के कारण विस्फोट व धमाकों की आवाजें […]
जब्त वाहनों में आग से विस्फोट की आवाज सुनाई दी, 7 किमी दूर तक दिखा धुएं का गुबार
जामनगर. कच्छ जिले के भुज में पुराने जेल परिसर में मंगलवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। परिसर में पुलिस की ओर से जब्त किए गए वाहनों में आग लगने के कारण विस्फोट व धमाकों की आवाजें सुनाई दी। आग के चलते धुएं का गुबार सात किलोमीटर दूर तक देखा गया।
यह घटना बी डिवीजन पुलिस स्टेशन के पास हुई। जब्त किए गए वाहनों के टैंकों में पेट्रोल और डीजल भरा हुआ था, इसलिए संभावना जताई जा रही है कि आग और गर्मी के कारण विस्फोट हुआ।
सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया। पता लगा कि बंद जेल में सालों से रखे दोपहिया वाहनों में आग लगी। आग लगने का वास्तविक कारण पता नहीं चल सका है, हालांकि इसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई। विभिन्न विभागों के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और उन्होंने जांच शुरू की।Hindi News / Ahmedabad / भुज के पुराने जेल परिसर में लगी भीषण आग