बर थाना पुलिस ने बताया कि गांव में रहने वाले आशु नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। घटना मंगलवार रात की है और इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आशु और उसकी पत्नी ने मंगलवार रात साथ बैठकर खाना खाया और उसके बाद सोने की तैयारी कर रहे थे। कुछ देर के बाद पत्नी ने कहा कि उसे गर्मी लग रही है और छत पर जाना है। इस पर चालीस वर्षीय पत्नी छत पर चली गई। कुछ देर के बाद आशु भी छत पर चला गया।
उसके बाद बुधवार सवेरे आशु घर से निकल गया, लेकिन उसकी पत्नी के बारे में किसी को जानकारी नहीं लगी। बुधवार दोपहर पुलिस को सूचना दी गई कि आशु के मकान की छत पर उसकी पत्नी और गांव के ही एक पच्चीस साल के युवक का शव संदिग्ध हालात में पड़ा है। पुलिस ने दोनों शवों को एंबुलेंस की मदद से मुर्दाघर में रखवाया। बुधवार शाम पुलिस ने आशु को भी हिरासत में ले लिया। दोनों शव खून से सनी हालत में बरामद किए गए हैं। माना जा रहा है कि किसी डंडे से दोनों को बुरी तरह पीटा गया है। हांलाकि पुलिस के सामने काफी सारे सवाल हैं, जिसके बारे में आशु से जानकारी ली जा रही है। आज दोपहर तक इस घटना का खुलासा करने की तैयारी की जा रही है।