1/7
सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह सदियों से देश-दुनिया को सूफियत का पैगाम दे रही है।
2/7
रियासतकाल में जहां राजा-महाराजाओं ने हाजिरी दी, वहीं वर्तमान में नेता-अभिनेता और बड़ी संख्या में जायरीन जियारत के लिए पहुंच रहे हैं।
3/7
चादरें और गुलाब के फूल पेश कर मन्नतें मांगते हैं।
4/7
यों तो सालभर जायरीन की आवाजाही होती है, लेकिन सालाना उर्स में शामिल होने के लिए हर जायरीन ख्वाहिशमंद रहते हैं।
5/7
आम दिनों में 1100 से 1500 किलो गुलाब चढ़ता है। सालाना उर्स में करीब 5 हजार किलो लाल गुलाब चढ़ रहा है।
6/7
ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती 1143-1233 ईस्वी में अजमेर आए थे
7/7
जायरीनों के लिए कायड़ विश्राम स्थली में लगे टेंटों से ऐसे लगा मानों एक सिटी बस गई हो।
Hindi News / Photo Gallery / Ajmer / Ajmer: जायरीनों के लिए कायड़ विश्राम स्थली में बस गई टेंट सिटी, देखें अजमेर 813th Urs की ड्रोन तस्वीरें