scriptAjmer: जायरीनों के लिए कायड़ विश्राम स्थली में बस गई टेंट सिटी, देखें अजमेर 813th Urs की ड्रोन तस्वीरें | Patrika News
अजमेर

Ajmer: जायरीनों के लिए कायड़ विश्राम स्थली में बस गई टेंट सिटी, देखें अजमेर 813th Urs की ड्रोन तस्वीरें

जायरीनों के लिए कायड़ विश्राम स्थली में लगे टेंटों से ऐसे लगा मानों एक छोटा गांव वहां बस गया हो।

अजमेरJan 07, 2025 / 03:42 pm

Akshita Deora

Kayad Rest House
1/7
सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह सदियों से देश-दुनिया को सूफियत का पैगाम दे रही है।
Kayad Rest House
2/7
रियासतकाल में जहां राजा-महाराजाओं ने हाजिरी दी, वहीं वर्तमान में नेता-अभिनेता और बड़ी संख्या में जायरीन जियारत के लिए पहुंच रहे हैं।
Kayad Rest House
3/7
चादरें और गुलाब के फूल पेश कर मन्नतें मांगते हैं।
Kayad Rest House
4/7
यों तो सालभर जायरीन की आवाजाही होती है, लेकिन सालाना उर्स में शामिल होने के लिए हर जायरीन ख्वाहिशमंद रहते हैं।
Kayad Rest House
5/7
आम दिनों में 1100 से 1500 किलो गुलाब चढ़ता है। सालाना उर्स में करीब 5 हजार किलो लाल गुलाब चढ़ रहा है।
Kayad Rest House
6/7
ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती 1143-1233 ईस्वी में अजमेर आए थे
Kayaad Rest House
7/7
जायरीनों के लिए कायड़ विश्राम स्थली में लगे टेंटों से ऐसे लगा मानों एक सिटी बस गई हो।

Hindi News / Photo Gallery / Ajmer / Ajmer: जायरीनों के लिए कायड़ विश्राम स्थली में बस गई टेंट सिटी, देखें अजमेर 813th Urs की ड्रोन तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.