scriptAjmer News: दुकान का पर्दा फटने पर विवाद, सिर पर कांच की बोतल मारी, जमकर हुआ बवाल | Ajmer News: Dispute over tearing of shop curtain, glass bottle hit on head, uproar ensued | Patrika News
अजमेर

Ajmer News: दुकान का पर्दा फटने पर विवाद, सिर पर कांच की बोतल मारी, जमकर हुआ बवाल

पन्नीग्रान क्षेत्र में दुकान के बाहर लगा पर्दा ई-रिक्शा में उलझने से फट गया। अधिवक्ता नदीम हैदरी ने ई-रिक्शा चालक को पर्दा फटने पर टोका तो उनमें आपसी कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद दोनों पक्ष में जमकर तोडफोड़ व मारपीट हुई।

अजमेरApr 19, 2025 / 01:20 pm

Santosh Trivedi

ajmer bawal

जेएलएन अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचा घायल युवक ।

अजमेर। पन्नीग्रान पुलिस चौकी के पास शुक्रवार रात को ई-रिक्शा चालक व दुकान संचालक के बीच आपसी कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई। झगड़े में तीन जने जख्मी हुए। दरगाह थाना पुलिस ने देर रात तीनों युवकों का जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में उपचार व मेडिकल करवाया।
पुलिस के अनुसार पन्नीग्रान क्षेत्र में शुक्रवार रात दुकान के बाहर लगा पर्दा ई-रिक्शा में उलझने से फट गया। अधिवक्ता नदीम हैदरी ने ई-रिक्शा चालक को पर्दा फटने पर टोका तो उनमें आपसी कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद दोनों पक्ष में जमकर तोडफोड़ व मारपीट हुई। इससे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
पन्नीग्रान पुलिस चौकीकर्मियों ने झगड़े में घायल नदीम हैदरी को जेएलएन अस्पताल आपातकालीन इकाई में भर्ती कराया। नदीम के सिर, चेहरे पर गम्भीर चोट आई। नदीम ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके सिर पर कांच की बोतल मारी।
ajmer news
पुलिस ने ई-रिक्शा चालक मलूसर बावड़ी के पास रहने वाले अशफाक और आसिफ पुत्र इशाक को पकड़ लिया। पुलिस ने उनकी हाथ में लगी चोट का भी मेडिकल कराया। देर रात तक पुलिस को दोनों पक्ष की ओर से शिकायत नहीं मिली। पुलिस प्रकरण की पड़ताल में जुटी है।

Hindi News / Ajmer / Ajmer News: दुकान का पर्दा फटने पर विवाद, सिर पर कांच की बोतल मारी, जमकर हुआ बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो