बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, जानिए इसके बाद क्या हुआ
Ajmer News : अजमेर के पन्नीग्रान चौक क्षेत्र में सोमवार शाम को बुर्का पहनकर संदिग्ध हालात में घूमा रहा था एक युवक। चौकी लाकर गहनता से पुलिस ने पूछा तो सच सामने आया।
दरगाह क्षेत्र में बुर्खा पहने खड़ा युवक। फोटो- पत्रिका
Ajmer News : अजमेर से बड़ी न्यूज। अजमेर के पन्नीग्रान चौक क्षेत्र में सोमवार शाम को एक युवक बुर्का पहनकर घूमते संदिग्ध हालात में पकड़ा गया। दरगाह थाना पुलिस ने उसको चौकी लाकर गहनता से पड़ताल की तो सच सामने आया। आरोपी प्रेमिका से मिलने पन्नीग्रान क्षेत्र में आया था। पुलिस ने युवक को पहचान छिपाकर घूमने के मामले में शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।
युवक के पकड़े जाने पर बड़ी संख्या में जुटे क्षेत्रवासी
पुलिस के अनुसार सोमवार शाम सूचना मिली कि एक युवक बुर्का पहनकर पन्नीग्रान चौकी क्षेत्र में पकड़ा गया। बुर्का पहनकर युवक के पकड़े जाने पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी जुट गए। उन्होंने युवक को घेर लिया। दरगाह थाने अजमेर से एएसआई गिरधारी सिंह व सिपाही हरदीन घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने युवक को चौकी पर लाकर पड़ताल कि तो उसने अपनी पहचान अजयनगर, विवेकानन्द कॉलोनी डी.के. पैलेस निवासी देव पुत्र राजू धानका बताई।
पुलिस आरोपी को आज एडीएम सिटी कोर्ट में करेगी पेश
आरोपी ने पुलिस को गुमराह किया। सख्ती से पड़ताल करने पर देव ने बताया कि वह किसी लड़की से मिलने आया था। पुलिस ने सूचना देकर उसके परिजन को भी पन्नीग्रान चौकी पर बुलाया। जहां पड़ताल के बाद आरोपी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को मंगलवार सुबह एडीएम सिटी कोर्ट में पेश करेगी।