scriptअजमेर बंद के दौरान फूटा वकीलों का गुस्सा, मॉल-दुकानों में जमकर तोड़फोड़; कई जगह दुकानों का सामान फेंका | Ajmer, Pushkar, Nasirabad and Beawar closed in protest against lawyer murder case | Patrika News
अजमेर

अजमेर बंद के दौरान फूटा वकीलों का गुस्सा, मॉल-दुकानों में जमकर तोड़फोड़; कई जगह दुकानों का सामान फेंका

Ajmer Lawyer Murder Case: जिला बार एसोसिएशन के आह्वान पर आज अजमेर, पुष्कर, नसीराबाद व ब्यावर में बाजार पूरी तरह बंद है। बंद के दौरान अजमेर में वकीलों ने मॉल-दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की।

अजमेरMar 08, 2025 / 12:33 pm

Anil Prajapat

अजमेर। अजमेर के पुष्कर में वरिष्ठ अधिवक्ता पुरूषोत्तम जाखेटिया की मौत के बाद वकीलों में आक्रोश व्याप्त है। जिला बार एसोसिएशन के आह्वान पर आज अजमेर, पुष्कर, नसीराबाद व ब्यावर में बाजार पूरी तरह बंद है। वहीं, बंद के दौरान अजमेर में वकीलों ने मॉल-दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की। इसके अलावा कई जगह दुकानों से सामान निकालकर बाहर फेंक दिया। वकीलों ने कई जगह जबरन दुकानें बंद करवाई। इस दौरान पुलिस भी मूक दर्शक बनी रही।
बता दें कि पुष्कर में पिछले दिनों देर रात डीजे बजाने का विरोध करने पर जानलेवा हमले में जख्मी हुए वरिष्ठ अधिवक्ता पुरूषोत्तम जाखेटिया की शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई थी। जिससे वकीलों में रोष व्याप्त है। जिस पर वकीलों की ओर से आज अजमेर, पुष्कर, नसीराबाद व ब्यावर में बंद रखा गया है।

शराब के ठेकों पर भी हंगामा, युवक की पिटाई

अजमेर में सुबह-सुबह बड़ी संख्या में वकील कोर्ट के बाहर इकट्‌ठे हुए। इसके बाद हाथों में लाठी-डंडे लेकर निकले वकीलों ने जबरन बाजार बंद कराए। अजमेर बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक सिंह रावत ने शांतिपूर्ण बंद का आह्वान किया था, लेकिन गुस्साएं वकीलों ने शहर में कई जगह मॉल और दुकानों में तोड़फोड़ की। वकीलों ने अजमेर के पुष्कर रोड और सिने वर्ल्ड स्थित शराब के ठेकों पर भी हंगामा किया। एक ठेका संचालक और एक युवक की पिटाई कर दी। शहर में रिक्शों में सवार लोगों को जबरन नीचे उतारा गया।
ajmer bandh
अजमेर के पंचशील स्थित सिटी स्क्वायर मॉल में तोड़फोड़ करते वकील।

ajmer bandh
सब्जी के होलसेल मार्केट को बंद कराते हुए व समझाइश करते पुलिसकर्मी।

ajmer bandh
हाथ में लाठी लेकर आए वकील जबरन दुकानें बंद करवाते हुए।
ajmer bandh
वकीलों ने अजमेर रेलवे स्टेशन पर बने एक ढाबे पर की तोड़फोड़। ऐसे में बीच बचाव करते एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़।

यह भी पढ़ें

वकील की मौत के बाद मचा बवाल, हत्या के विरोध में अजमेर-पुष्कर-नसीराबाद और ब्यावर आज बंद

ajmer bandh
ई-रिक्शा चालक से उलझते वकील।

ajmer bandh
अजमेर में एक दुकान का जबरन शटर नीचे करते हुए।
ajmer bandh
अजमेर बंद के दौरान नारेबाजी करते वकील।

ajmer bandh
अजमेर में सूना पड़ा बाजार।

Hindi News / Ajmer / अजमेर बंद के दौरान फूटा वकीलों का गुस्सा, मॉल-दुकानों में जमकर तोड़फोड़; कई जगह दुकानों का सामान फेंका

ट्रेंडिंग वीडियो