scriptपति ने गर्भवती पत्नी का गला घोंटा फिर GF को फोन करके बोला ‘अब कर लो शादी की तैयारियां’, पुलिस ने पति और उसकी प्रेमिका को किया गिरफ्तार | Bhajan Singer Husband Strangled Pregnant Wife For Love Affair Ajmer Youth Killed Wife To Marry GF | Patrika News
अजमेर

पति ने गर्भवती पत्नी का गला घोंटा फिर GF को फोन करके बोला ‘अब कर लो शादी की तैयारियां’, पुलिस ने पति और उसकी प्रेमिका को किया गिरफ्तार

Man Kills Pregnant Wife Over Love Affair: उसने प्रेमिका रेखा को फोन कर बताया कि उसने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है, अब कर लो शादी की तैयारियां ।

अजमेरApr 18, 2025 / 01:44 pm

Akshita Deora

Murder For Illegal Relation: मांगलियावास समीपवर्ती ग्राम डोडियाना में गत दिनों हुई विवाहिता की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी पति व प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। मांगलियावास थाना पुलिस के अनुसार डोडियाना निवासी शोभा की हत्या के आरोप में उसके पति शिवजी (33) पुत्र बिरमा गुर्जर और प्रेमिका ग्राम जेठाना के मोडी नाडी निवासी रेखा पत्नी कालू उर्फ प्रहलाद गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह था मामला

डोडियाना निवासी शोभा गुर्जर की गत 14 अप्रेल को संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। पुलिस ने मौके पर मोबाइल फॉरेंसिक यूनिक टीम को बुलवाकर निरीक्षण करवाया। मृतका की जीभ बाहर निकली हुई थी एवं मुंह खून से सना था। वह गर्भवती भी थी। पुलिस ने जेएलएन अस्पताल अजमेर में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजन के सुपुर्द किया। उसके पिता अमराराम ने पुलिस के समक्ष दामाद शिवजी गुर्जर व रेखा के प्रेम प्रसंग की जानकारी देते हुए पुत्री शोभा की हत्या की आशंका जताई। इस पर पुलिस ने इस एंगल से जांच शुरू की व साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने 24 घंटे में वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी पति व प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि शिवजी भजन गायक है। इसकी करीब 5 वर्ष पूर्व रेखा से डोडियाना में आयोजित एक कार्यक्रम में मुलाकात हुई। इसके बाद दोनों में प्रेम प्रसंग की शुरूआत हुई। वे मोबाइल पर बात करने के साथ एक-दूसरे से मिलने लगे। रेखा ने शर्त रखी कि पत्नी को रास्ते से हटा दो तो वह उसके साथ विवाह कर लेगी। इस पर शिवजी ने गत 13 अप्रेल की शाम भजन संध्या में केसरपुरा जाने की बात कहकर घर से निकला। रात करीब साढ़े 12 बजे वह घर लौटा और गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी।
गर्भवती होने के कारण वह पति से संघर्ष नहीं कर सकी। इसके बाद उसने प्रेमिका रेखा को फोन कर बताया कि उसने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है, अब कर लो शादी की तैयारियां । इसके बाद उसने ससुराल वालों व अन्य परिवारजन को पत्नी के हार्ट अटैक से मर जाने की सूचना दी। वहीं पुलिस को भी पत्नी की मृत्यु कभी हार्टअटैक से तो कभी आत्महत्या करने की बात कहकर गुमराह करता रहा। पुलिस के सख्ती से पूछताछ करने पर उसने पत्नी शोभा की हत्या करना कबूल कर लिया।
यह भी पढ़ें

शादी के बाद पत्नी के थे अवैध संबंध, पति को लग गई भनक और फिर उस रात छत पर इस हाल में मिले दोनों

पुलिस टीम में थानाधिकारी रामस्वरूप, सहायक उप निरीक्षक आरिफ खान, हैड कांस्टेबल रामलाल, कांस्टेबल संजय, विरेन्द्र सिंह, विजेन्द्र, सुरेश खोजा, सांवराराम, कल्याण सिंह, कांस्टेबल द्रौपदी व प्रीति वैष्णव शामिल रहे।

Hindi News / Ajmer / पति ने गर्भवती पत्नी का गला घोंटा फिर GF को फोन करके बोला ‘अब कर लो शादी की तैयारियां’, पुलिस ने पति और उसकी प्रेमिका को किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो