scriptबिजयनगर रेप-ब्लैकमेल कांड: पेशी के बाद मास्टरमाइंड हकीम कुरैशी को वकीलों ने जमकर पीटा, बरसाए लात-घूंसे | Bijaynagar rape-blackmail case Mastermind beaten up by lawyers kicked and punched | Patrika News
अजमेर

बिजयनगर रेप-ब्लैकमेल कांड: पेशी के बाद मास्टरमाइंड हकीम कुरैशी को वकीलों ने जमकर पीटा, बरसाए लात-घूंसे

ब्यावर के बिजयनगर रेप-ब्लैकमेल कांड में मास्टरमाइंड पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी को कोर्ट में पेश के बाद वकीलों ने जमकर पीटा।

अजमेरMar 03, 2025 / 06:55 pm

Lokendra Sainger

Bijaynagar rape-blackmail case

कोर्ट में पेशी के बाद मास्टरमांइड

ब्यावर के बिजयनगर में स्कूली लड़कियों के साथ रेप और ब्लैकमेल कांड मुद्दे में सोमवार को मास्टरमाइंड पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी को कोर्ट में पेश किया गया। स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने उसे 11 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। वहीं, कोर्ट से बाहर निकलते समय हकीम कुरैशी को गुस्साए वकीलों ने पीट दिया। इस दौरान वकीलों ने हकीम कुरैशी पर थप्पड़, लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस अब तक 4 नाबालिग समेत कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के मुताबिक, इस केस में कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

पेशी के दौरान वकीलों ने बरसाए लात-घूसे

ब्यावर के रेप और ब्लैकमेल कांड के मास्टरमाइंड हकीम कुरैशी की पेशी के बाद कोर्ट से बाहर निकलते समय वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा। कुछ वकीलों ने टेबल और कुर्सियों पर चढ़कर मास्टर माइंड कुरैशी की पिटाई कर दी। इस पर पुलिस ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन काफी मशक्कत करनी पड़ी। भारी हंगामे के बीच पुलिस आरोपी को सुरक्षित ले जाने में सफल रही।

पूरा मामला…

ब्यावर के बिजयनगर में एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्राओं को कथित तौर पर रेप और अश्लील फोटो-वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया था। पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें यह भी आरोप लगाया गया कि लड़कियों को जबरन इस्लाम धर्म की क्रियाएं अपनाने और धर्मांतरण के लिए विवश किया जा रहा था।

Hindi News / Ajmer / बिजयनगर रेप-ब्लैकमेल कांड: पेशी के बाद मास्टरमाइंड हकीम कुरैशी को वकीलों ने जमकर पीटा, बरसाए लात-घूंसे

ट्रेंडिंग वीडियो