उन्होंने बताया कि नसीराबाद से देवली फोरलेन सड़क के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है। कुछ तकनीकी बिंदुओं के संशोधन के बाद प्रथम चरण में केकड़ी से देवली तक का निर्माण कार्य आरंभ होगा। दूसरे फेज में नसीराबाद से केकड़ी की सड़क बनेगी।
उन्होंने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत देवली और गुलगांव में नए बाईपास का निर्माण होगा, जो सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ेगा। खारी और बनास नदियों पर भी नए पुल बनाए जाएंगे। यह फोरलेन मार्ग दो राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने का कार्य करेगा, जिससे क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को गति मिलेगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
उन्होंने बताया कि नायकी से उगाई तक बनी रिंग रोड की तकनीकी खामियों को दूर कर अब इसका पुन: एलाइनमेंट तय किया गया है। उगाई से जयपुर रोड तक रिंग रोड को फोरलेन में परिवर्तित किया जाएगा। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि अजमेर से आ रही पेयजल पाइपलाइन को शिट करने के लिए राज्य सरकार ने 500 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। इसके टेंडर जारी कर दिए गए हैं। केकड़ी के बस डिपो का संचालन शीघ्र शुरू होगा। बस स्टैंड को भी आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा से केकड़ी और केकड़ी से अजमेर, कोटा और जयपुर के लिए डीलक्स बस सेवा शुरू की जाएगी।