गंभीर रूप से झुलसे गोविंद को पुलिस ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान शनिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। दोपहर में सदारा में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उधर, बम ब्लास्ट में झुलसे युवक की मौत की सूचना से ग्राम में शोक की लहर दौड़ गई। पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाने के लिए घर पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
परिवार सदमे में, दो माह बाद होनी थी शादी
युवक की मौत से परिजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया। युवक के माता-पिता के साथ छोटा भाई व छोटी बहन सदमे में हैं। वहीं गांव में मातम पसर गया। गोविंद की फरवरी में शादी होने वाली थी, लेकिन हादसे ने परिवार में शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। गोविंद गांव में समाजसेवा समेत अन्य कार्यों में रुचि रखते हुए बढ़ चढ़कर सहयोग करता था। उसने जीवन में कई बार रक्तदान कर लोगों की जिंदगियां बचाने में भूमिका निभाई।