Wakf Bill : आखिरकार कांग्रेस नेता कबीर खान को पुलिस ने पकड़ा लिया। कर्नाटक के दावणगेरे के कांग्रेस नेता और पूर्व नगर पार्षद कबीर खान को अजमेर पुलिस की सहायता से आदर्श नगर क्षेत्र से पकड़ा गया। फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। उस पर बेहद गंभीर आरोप है। कबीर खान पर वक्फ बिल 2025 के विरोध में हिंसा भड़काने का आरोप है।
मामला यह है कि कर्नाटक के दावणगेरे से कांग्रेस नेता और पूर्व नगर पार्षद कबीर खान ने हाल ही में पारित वक्फ बिल 2025 के विरोध में हिंसा भड़काने वाला एक वीडियो जारी किया। जिस के सामने आने के बाद बड़े पैमाने पर आक्रोश फैल गया था।
भड़काऊ मैसेज दिए थे
वीडियो में कबीर खान ने युवाओं से सड़क पर उतरने, सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने और कानून का विरोध करने के लिए “जान की कुर्बानी” देने जैसे भड़काऊ मैसेज दिए थे। वीडियो में कबीर खान कहता है कि “बसों और ट्रेनों में आग लगा दो… कुछ लोगों को अपनी जान कुर्बान करने दो… हर शहर में 8 से 10 मौतें होनी चाहिए। पोस्टर और याचिकाओं से कोई मदद नहीं मिलेगी… केवल विनाश ही होगा।”
अजमेर एसपी वंदिता राणा ने बताया कर्नाटक पुलिस को आरोपी कबीर खान के अजमेर में होने का इनपुट मिला था। अजमेर पुलिस की सहायता से आरोपी को आदर्श नगर क्षेत्र से पकड़ा गया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया गया।