Ajmer Crime : वकील की मौत के बाद मचा बवाल, हत्या के विरोध में अजमेर-पुष्कर-नसीराबाद और ब्यावर आज बंद
Ajmer Band Today : अजमेर में वरिष्ठ अधिवक्ता पुरूषोत्तम जाखेटिया की शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। वकीलों में रोष व्याप्त हो गया। जिला बार एसोसिएशन के आह्वान पर आज शनिवार यानि 8 मार्च को अजमेर व पुष्कर बंद की घोषणा की गई।
Ajmer Band Today : अजमेर के पुष्कर में पिछले दिनों देर रात डीजे बजाने का विरोध करने पर जानलेवा हमले में जख्मी हुए वरिष्ठ अधिवक्ता पुरूषोत्तम जाखेटिया की शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही वकीलों में रोष व्याप्त हो गया। शुक्रवार शाम 5 बजे जिला बार एसोसिएशन के आह्वान पर शनिवार को अजमेर व पुष्कर बंद की घोषणा की गई। आज अजमेर में बंद शुरू हो गया है। अजमेर, पुष्कर, नसीराबाद, ब्यावर में पूरी तरह से बंद हावी है। जहां पर बंद के आदेश की अवहेलना हो रही है वहां पर वकील अपनी नाराजगी जताते हुए दुकानों को बंद करवा रहे हैं। कुछ स्थानों पर आंदोलनकारी और पुलिस में झड़प भी हुई।
उधर, पुष्कर और नसीराबाद के बाजार भी पूरी तरह से बंद हैं। इस बंद सिर्फ मेडिकल स्टोर, स्कूल और पेट्रोल पंप को छूट मिली हुई है। बिजयनगर गैंगरेप-ब्लैकमेल कांड के विरोध में 1 मार्च को अजमेर शहर बंद था। एक हफ्ते में आज दूसरी बार अजमेर शहर बंद रखा गया है।
कई दौर की वार्ता बेनतीजा रहीं, शहर में वाहन रैली निकाली
इससे पूर्व मृत्यु की सूचना के बाद वकीलों ने सेशन कोर्ट परिसर को खाली करवाकर काम बंद कर दिया। कई दौर की वार्ता बेनतीजा रहीं। परिजन ने शव लेने से इनकार दिया। शाम 5 बजे जिला बार एसोसिएशन के आह्वान पर शनिवार को अजमेर व पुष्कर बंद की घोषणा की गई। देर शाम वकीलों ने बंद को लेकर शहर में वाहन रैली भी निकाली।
एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लागू मांग
वकीलों व परिजन ने आरोपियों को कड़ी सजा देने सहित जाखेटिया के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और मुआवजे की मांग भी की है। अधिवक्ताओं ने घटनास्थल पर स्थित शराब के ठेके को हटाने और एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लागू करने की मांग भी उठाई है।
मुख्य आरोपित सहित 9 गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने गुरुवार रात को जानलेवा हमला करने के मुख्य आरोपी सहित अन्य तीन को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किए जा चुका हैं। थानाधिकारी घनश्याम सिंह राठौड ने बताया कि मुख्य आरोपी कंवलाई गांव निवासी शक्ति सिंह के साथ उसके सहयोगी कानस गांव निवासी पप्पू सिंह रावत तथा बडी होकरा निवासी हेमराज मेघवाल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शक्ति की जीप भी जब्त की गई है। इससे पूर्व मंगलवार को तीन आरोपी प्रदीप, राहुल निवासी बड़ी होकरा तथा सोनू निवासी छोटी होकरा गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वहीं, बुधवार को शंकर सिंह रावत, जीतू सिंह रावत निवासी छोटी होकरा एवं दीपक रावत निवासी बड़ी होकरा को गिरफ़्तार किया गया था। गुरुवार को अन्य भी गिऱफ्तार कर लिए गए है। घटना के दिन मौजूद मॉडिफाइड डीजे वाहन भी जब्त किया है।
राजस्थान में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट का क्या अपडेट है, जानें? 6 मार्च को इस पर विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने विधानसभा में कहा कि वकीलों की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट (Advocate Protection ACT) राज्य सरकार ने पारित करवाया है। अब राष्ट्रपति की मंजूरी का इंतजार है। उसके बाद एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाएगा।