पत्नी, बच्चों को लहूलुहान हालत में देखने के बाद आरोपी ने खुद को भी जख्मी कर छत से छलांग लगा दी। अब पूरा परिवार जेएलएन अस्पताल की आपातकालीन इकाई में भर्ती है।
अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। लोहागल निवासी रामलाल ढोली ने आवेश में पत्नी ममता (35) को बंधक बनाते हुए रोटी सेंकने वाले तवे से सिर पर वार कर दिया।
बच्चों पर बेरहमी से हमला
मां के बचाव में आए भूपेन्द्र (16), खुशी (13) और छोटी बेटी तोषिका (11) पर भी रामलाल ने बेरहमी से हमला किया। दिनदहाड़े घर में मची चीख-पुकार से आसपास के लोग रामलाल के घर पहुंचे। उससे पहले उसने खुद को लहूलुहान करते हुए छत से छलांग लगा दी। पड़ोसियों को घर में घुसते ही चारों ओर खून नजर आया। भूपेन्द्र, खुशी और तोषिका जहां लहूलुहान हालात में चीख-पुकार रहे थे। उनकी मां ममता लहूलुहान होकर अचेतावस्था में पड़ी मिली। पड़ोसियों ने घायलों को एबुलेंस से जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया। जहां आपातकालीन इकाई में पांचों का इलाज चल रहा है। ममता और भूपेन्द्र की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने पर ममता के पीहर किशनगढ़ से उसके माता-पिता और भाई पहुंच गए। क्रिश्चियन गंज थानाप्रभारी अरविन्दसिंह चारण, हैडकांस्टेबल सुमेरसिंह भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
अवसाद में था रामलाल
पेशे से दिहाड़ी मजदूर रामलाल बीते एक साल से मानसिक अवसाद में था। वह मां और छोटे भाई के साथ में संयुक्त परिवार में रहता था। आदर्शनगर में चाली-बल्ली की फैक्ट्री में काम करने जाता था, लेकिन कुछ दिन से तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण घर पर था। मां नर्बदादेवी बाहर गई थी। छोटा भाई श्यामलाल टेंपो लेकर गया था, जबकि उसकी पत्नी मंजूदेवी दो दिन पहले अपने पीहर गई हुई थी। शुक्रवार को रामलाल उसकी पत्नी ममता, छोटी बेटी तोषिका घर पर थे, जबकि बेटा भूपेन्द्र और बेटी खुशी भी दोपहर 2 बजे स्कूल से लौट आए।
कामकाज को लेकर कहासुनी
अचानक रामलाल व ममता के बीच शाम 4 बजे फैक्ट्री नहीं जाने को लेकर कहासुनी हुई। रामलाल ने आवेश में ममता के साथ मारपीट शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ममता के हाथ-पैर बांधने के बाद सिर में लोहे के तवे से वार किया। बीच-बचाव में आने पर भूपेन्द्र और खुशी पर हमला किया। हमले में सबसे छोटी बेटी तोषिका भी जख्मी हो गई। भूपेन्द्र के सिर में तवे से गंभीर चोट आई, जबकि खुशी व तोषिका के चेहरे पर चोट है।
बच्चों को देख आंखें भर आईं
सूचना मिलते ही ममता के पीहर किशनगढ़ से पिता भंवरलाल, मां व भाई-भाभी जेएलएन अस्पताल पहुंच गए। बेटी ममता को अचेत व नातिन भूपेन्द्र को कराहते देख भंवरलाल की आंखें भर आईं। भंवरलाल ने बताया कि दामाद रामलाल करीब एक साल से मानसिक अवसाद में है। उसका इलाज चल रहा है। नहीं खोली जुबान
ममता और भूपेन्द्र अचेतावस्था में है। भूपेन्द्र 8वीं, खुशी 5वीं और तोषिका तीसरी कक्षा में अध्ययनरत है। अस्पताल में खुशी, तोषिका होश में हैं, लेकिन उनसे पिता रामलाल द्वारा मारपीट किए जाने की बात पूछने पर मासूम बेटियों ने एक दूसरे को देखते हुए ना केवल चुप्पी साध ली बल्कि किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार कर दिया।
गृह कलेश में युवक ने पत्नी और तीन बच्चों के साथ तवे और पत्थर से मारपीट की। महिला व किशोर की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रकरण में फिलहाल कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। अनुसंधान किया जा रहा है।
- अरविन्द सिंह चारण, थानाप्रभारी क्रिश्चियन गंज