scriptआनासागर झील का पाथवे-चौपाटी हो रही खराब | path way news | Patrika News
अजमेर

आनासागर झील का पाथवे-चौपाटी हो रही खराब

-स्मार्ट सिटी में हुआ झील के चारों तरफ निर्माण -चौपाटी-पाथवे पर कई जगह दरारें, उखड़ रहे हैं पत्थर -चार साल भी नहीं हुआ है निर्माण कार्य को अजमेर.शहर की प्रमुख झील आनासागर के चारों ओर 16 करोड़ से अधिक राशि व्यय कर कुछ ही वर्ष पूर्व बनाई गई चौपाटी अभी से टें बोलने लगी है। […]

अजमेरFeb 18, 2025 / 11:41 pm

Dilip

path way news

path way news

-स्मार्ट सिटी में हुआ झील के चारों तरफ निर्माण

-चौपाटी-पाथवे पर कई जगह दरारें, उखड़ रहे हैं पत्थर

-चार साल भी नहीं हुआ है निर्माण कार्य को

अजमेर.शहर की प्रमुख झील आनासागर के चारों ओर 16 करोड़ से अधिक राशि व्यय कर कुछ ही वर्ष पूर्व बनाई गई चौपाटी अभी से टें बोलने लगी है। झील के पानी की टक्कर से इसकी बेसवाल में कई जगह दरारें आ गई हैं जिससे इसकी फर्श भी बैठने लगी है। कई जगह टाईल्स उखड़ गए हैं रेलिंग टूटने लगी है जिससे यहां घूमने आने वाले लोगाें या बच्चों को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। पत्रिका टीम ने मंगलवार को पाथ वे का निरीक्षण किया तो हालात बदतर नजर आए।
मार्निंग वाकर उमाकांत ने बताया कि यहां बच्चों को लेकर आते हैं लेकिन गंदगी व फुटपाथ विक्रेताओं के कारण यहां आटा व ब्रेड के पैकेट की थैलियां बिखरी रहती हैं। साथ ही गाय व श्वान गंदगी करते हैं जिससे यहां वॉक करना मुश्किल हो जाता है।
दाना खिलाने के दौरान हादसे की आशंका

मॉर्निंग वाक करने आने वाले लोगों ने बताया कि गई पक्षियों को खाद्य सामग्री देने वालों पर रोक लगनी चाहिए। जिससे यहां चोपाटी पर गंदगी नहीं फैले। दाना खिलाने के दौरान रैलिंग पर बच्चे चढ़ जाते हैं जिससे भी यहां हादसे की आशंका बनी रहती है।

Hindi News / Ajmer / आनासागर झील का पाथवे-चौपाटी हो रही खराब

ट्रेंडिंग वीडियो