scriptराजस्थान की 12 ढाणियों को मिलेगा राजस्व ग्राम का दर्जा, जल्द जारी होगी अधिसूचना, जानें नाम | Rajasthan Ajmer 12 dhanis get revenue village status notification issued soon know names | Patrika News
अजमेर

राजस्थान की 12 ढाणियों को मिलेगा राजस्व ग्राम का दर्जा, जल्द जारी होगी अधिसूचना, जानें नाम

Rajasthan : राजस्थान के पुष्कर विधानसभा क्षेत्र की 12 ढाणियों को जल्द राजस्व ग्राम का दर्जा मिलेगा। जानें इन 12 ढाणियों के नाम।

अजमेरJul 19, 2025 / 10:59 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Ajmer 12 dhanis get revenue village status notification issued soon know names

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा। फोटो पत्रिका

Rajasthan : पुष्कर विधानसभा क्षेत्र की 12 ढाणियों को जल्द राजस्व ग्राम का दर्जा मिलेगा। राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद जल्द ही इन ग्रामों की अधिसूचना जारी होगी। इस निर्णय से वर्षों से लंबित मांग पूरी होने जा रही है। गांवों में रहने वाले हजारों लोगों को अब राजस्व से संबंधित कार्यों के लिए दूर तहसील नहीं जाना पड़ेगा। पटवारी की तैनाती, खसरा-गिरदावरी, नामांतरण, भूमि माप और दस्तावेज़ संबंधित सेवाएं उनके गांव में ही उपलब्ध होंगी। इन क्षेत्रों में लंबे समय से राजस्व ग्राम का दर्जा दिलाने की मांग उठ रही थी। अब जब प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

संबंधित खबरें

विकास योजनाओं की सीधी पहुंच

राजस्व ग्राम बनने के साथ ही इन इलाकों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, सड़क और डिजिटल सुविधा जैसी मूलभूत योजनाएं तेजी से पहुंचेंगी। साथ ही नए प्रशासनिक पदों के सृजन से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
Ajmer
सुरेश सिंह रावत, जल संसाधन मंत्री। फोटो पत्रिका

इनका कहना है…

यह निर्णय प्रशासन को गांव की चौखट तक लाने का प्रयास है, ताकि जनता को सुविधा, समान और अधिकार एक साथ मिलें।
सुरेश सिंह रावत, जल संसाधन मंत्री

अब इन ढाणियों को मिलेगी पहचान

धामड़ी (नौलखा), बडल्या द्वितीय (बडल्या), साला की ढाणी (खोड़ा), घिंनियां (पालरा), मझेवाला (बीर), बरदा बेरी और कालेड़ा सिरोला (जाटिया), टिड़ाणा की ढाणी (भवानीखेड़ा), मालियों की ढाणी (गगवाना), छोटी ढाणी और रामनेर (रामनेर ढाणी), तथा टेडवा की ढाणी (बबायचा, जसनगर)।

Hindi News / Ajmer / राजस्थान की 12 ढाणियों को मिलेगा राजस्व ग्राम का दर्जा, जल्द जारी होगी अधिसूचना, जानें नाम

ट्रेंडिंग वीडियो