अजमेर जिले के श्रीनगर में भामाशाह श्रीगोपाल राठी परिवार की ओर से 2.64 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित चंदनमल रामनारायणी राठी राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय भवन के लोकार्पण समारोह में मंत्री
मदन दिलावर ने यह बात कही।
संस्कृत शिक्षा में एक भी पद नहीं रहेगा खाली
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से संस्कृत शिक्षा में करीब 4 हजार नई भर्तियां करने की तैयारी कर ली है। आने वाले समय में संस्कृत शिक्षा में एक भी पद रिक्त नहीं रहेगा।
सभी संभाग मुख्यालयों पर खुलेंगी वेद पाठशालाएं
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के कहा कि कॉलेजों और विश्वविद्यालयाें में संस्कृत शिक्षा, ज्योतिष, आयुर्वेद आदि के कोर्स शुरू किए जाने चाहिए। जिस पर शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि सभी संभाग मुख्यालयों पर वेद पाठशालाएं खुलेंगी। संस्कृत विद्यालयों के भवनों की मरम्मत के लिए राज्य सरकार ने 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।