REET-2024 Exam : रीट-2024 परीक्षा में बड़ा अपडेट, उत्तीर्ण होने के लिए चाहिए कितने अंक, जानें
REET-2024 Exam Update : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2024) आगामी 27 और 28 फरवरी को होगी। रीट-2024 में उत्तीर्ण होने के लिए कितने अंक चाहिए, जानें।
REET-2024 Exam Update : रीट-2024 परीक्षा में बड़ा अपडेट। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2024) आगामी 27 और 28 फरवरी को होगी। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक लाना जरूरी होगा। हालांकि राज्य सरकार ने कुछ वर्गों को न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों में रियायत भी दी है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव एवं रीट समन्वयक महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आदिवासी बहुल क्षेत्र (टीएसपी) में रहने वाले अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों और सहरिया जनजाति अभ्यर्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए महज 36 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए हैं।
ये अभ्यर्थी इतने अंक मिलने पर होंगे पास
महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इसके अलावा अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 55 प्रतिशत अंक तय किए गए हैं। समस्त श्रेणी की विधवा एवं परित्यक्ता महिला और भूतपूर्व सैनिकों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 50 प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं।
महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि रीट में बैठने वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण होने के लिए महज 40 प्रतिशत अंक लाने होंगे। रीट परीक्षा 27 और 28 फरवरी को आयोजित की जाएगी इसके तहत एक से आठवीं कक्षा तक पढ़ाने वाले अध्यापकों का चयन किया जाएगा। हालांकि अध्यापकों की नियुक्ति रिक्त पदों के अनुसार वरीयता सूची के आधार पर होगी।