RAS Pre Exam-2024 : राजस्थान में आज होगी 2045 केंद्रों पर आरएएस प्री-परीक्षा, अभ्यर्थियों का थम्ब इंप्रेशन अनिवार्य
RAS Pre Exam -2024 : राजस्थान में आरएएस प्री-परीक्षा आज 2 फरवरी को 2045 केंद्रों पर होगी। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों का थम्ब इंप्रेशन लिया जाएगा, इसके बाद ही प्रवेश मिलेगा। 100 मीटर के दायरे में ई-मित्र व साइबर कैफे बंद रहेंगे। ध्यान रखें ये सामान नहीं ले जाएं।
RAS Pre Exam-2024 : राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस प्री-2024 रविवार को होगी। राज्य में 2045 केंद्रों पर 6 लाख 75 हजार 80 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके तहत परीक्षा केंद्र के सौ मीटर के दायरे में ई-मित्र-कियोस्क बंद रहेंगे। अभ्यर्थी केंद्रों में कोई सामान नहीं ले जा सकेंगे।
पांचवां विकल्प भरने के लिए मिलेगा 10 मिनट का अतिरिक्त समय
सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आरएएस प्री-परीक्षा में राज्य सेवा के 346 और अधीनस्थ सेवा के 387 (कुल 733) पद शामिल हैं। राज्य में 2045 केंद्रों पर 6 लाख 75 हजार 80 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा में ओएमआर शीट में पांचवां विकल्प भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। ऑनलाइन फॉर्म की तर्ज पर परीक्षा केंद्रों पर भी थम्ब इंप्रेशन लिया जाएगा।
यों चलेगी परीक्षा
1- परीक्षा की शुरुआत से 60 मिनट पहले मिलेगा केंद्रों में प्रवेश। 2- केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर से होगी जांच। 3- 100 मीटर क्षेत्र में साइबर कैफे एवं ई-मित्र कियोस्क बंद। 4- केंद्रों पर मोबाइल-इलेक्ट्रॉनिक उपकरण वर्जित। 5- स्टाफ-पुलिसकर्मी के मोबाइल पर भी पाबंदी। 6- मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लाना होगा जरूरी। 7- स्पष्ट फोटो नहीं होने पर मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस।
घड़ी, मोबाइल, ईयर-फोन, पेजर, मोजे, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंड बैग, हेयर पिन, ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, मफलर व अन्य। महिलाएं लाख/कांच की पतली चूड़ियों के अलावा कोई जेवर पहनकर नहीं आ सकेंगी। परीक्षा खत्म होने के बाद केंद्रों/कक्ष में सभी ओएमआर जमा किए जाने के बाद परीक्षार्थी को सीट छोड़ने की अनुमति मिलेगी।
जयपुर में बने 240 केंद्र, 91 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से रविवार को जयपुर जिले में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक 240 परीक्षा केन्द्रों पर आरएएस प्री परीक्षा-2024 का आयोजन किया जाएगा। जयपुर के परीक्षा केन्द्रों पर 91 हजार 513 अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाएंगे। परीक्षा के सुचारू और सफल संचालन के लिए कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका संचालन 31 जनवरी से दो फरवरी 2025 तक किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष 31 जनवरी और एक फरवरी तक प्रातः 9ः30 बजे से शाम 6 बजे तक कार्य करेगा। वहीं, 2 फरवरी को प्रातः 10 बजे से परीक्षा खत्म होने के बाद नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 85 उप समन्वयक और 40 उड़नदस्तों की नियुक्ति की गई है।