‘राजस्थान पत्रिका’ की ओर से रविवार को कृष्णा कॉलोनी में आयोजित स्पीक आउट कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्याएं मुखर होकर बताईं। वार्ड 41 की क्षेत्रीय पार्षद नीतू मिश्रा ने वार्ड में किए विकास कार्यों व आगामी योजनाओं की जानकारी दी।
लोगों ने रखी अपनी समस्याएं विजय कुलश्रेष्ठ- जौंसगंज आने वालों को रोजाना रेलवे क्रॉसिंग पर ठहरना पडता है। यहां दो रेलवे लेवल क्रॉसिंग होने से ज्यादा परेशानी है। रेलवे ओवर ब्रिज बनना चाहिए।
सुरेन्द्र सिंह राठौड़ – जौंसगंज तिराहे नेहरू चौक से गढ़ी होते हुए नारीशाला तक पक्की व सीसी रोड बननी चाहिए। जिससे आवागमन सुगम हो सके। भवानी शंकर कुशवाहा- मुख्य मार्ग पर कई जगह सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हैं। बारिश के दिनों में इन गड्ढों में पानी भर जाता है जिससे दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
शांति देवी- कम प्रेशर से पानी आता है इससे पीने का पानी भी पूरा नहीं भर पाते। कई लोगों द्वारा बूस्टर लगाने से आगे के घरों में पानी नहीं पहुंचता। सौरभ मीणा- क्षेत्र में युवाओं के लिए पुस्तकालय या सार्वजनिक स्थल नहीं है। क्षेत्र में फ्री वाईफाई सुविधा शुरू करानी चाहिए।अश्विनी वाजपेयी- बरसों पुरानी नाले की समस्या हल होगी। हाल ही में विधायक अनिता भदेल ने यहां एस्केप चैनल के नाले के लिए 12 करोड़ रुपए स्वीकृत किए। नौसर से नारीशाला सिटी बस नियमित होनी चाहिए। जिससे लोगों को सहूलियत मिल सके।
राजेश गुप्ता- सड़क के बीच लगे विद्युत पोल शिफ़्ट कर दिए जाएं तो मार्ग चौड़ा हो जाएगा। जिससे वाहनों की आवाजाही सुगम होगी। इसके बाद सड़क बनानी चाहिए। रीना कुशवाहा- सफाई समय से नहीं होती। पटेल नगर में कचरों के ढेर निरंतर उठने चाहिएं। घर-घर कचरा संग्रहण व आवारा पशुओं पर नियंत्रण हो।
ओ.पी. कुशवाहा संजू – लोक परिवहन में सवार होने के बाद सवारियों को आधे रास्ते उतार दिया जाता है विरोध करने पर अभद्रता की जाती है।जसवंत बढ़ाना- कचरा उठाने वाला डंपर व जेसीबी बीच रास्ते खड़े हो जाते हैं। जिससे रास्ते जाम हो जाते हैं। कचरा डिपो भी कचरे से अटा रहता है।
रंजन शर्मा- क्षेत्रीय समस्याओं के स्थायी हल के प्रयास रहते हैं। सड़क पैचवर्क नहीं वरन पूर्ण कारपेटिंग करवाने के प्रयास हैं। सिटी बस चालकों को यात्री भार नहीं मिलने से दिक्कतें आ रही हैं। सड़क निर्माण के बाद नियमित लोक परिवहन चलाने के प्रयास करेंगे।
————————- वार्ड में चुनने के बाद वार्ड में सभी जरुरी विकास कार्य कराए। जहां तक सामुदायिक भवन, शौचालय, सार्वजनिक पार्क विकसित करने की इच्छा है लेकिन अधिकांश भूमि रेलवे की है। ऐसे में यहां निर्माण संभव नहीं। रामलीला मैदान सार्वजनिक स्थल है लेकिन उसे भी ठेके पर दे देने से आमजन को परेशानी होती है। फिर भी विकास कार्य को करवाते रहेंगे।
नीतू मिश्रा, पार्षद, वार्ड 41