scriptGood News : अजमेर में स्वाभिमान रसोई लगभग तैयार, सिर्फ 1 रुपए में मिलेगा भोजन | Swabhimaan Rasoi is almost Ready in Ajmer Food will be Available for just 1 Rupee | Patrika News
अजमेर

Good News : अजमेर में स्वाभिमान रसोई लगभग तैयार, सिर्फ 1 रुपए में मिलेगा भोजन

Swabhimaan Rasoi Update : अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के स्वाभिमान रसोई में मात्र 1 रुपए में भोजन मिलेगा।

अजमेरFeb 10, 2025 / 09:31 am

Sanjay Kumar Srivastava

Swabhimaan Rasoi is almost Ready in Ajmer Food will be Available for just 1 Rupee
Swabhimaan Rasoi Update : अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में स्वाभिमान रसोई लगभग तैयार हो चुकी है। रसोई का इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार हो गया है। देशी लुक में नजर आने वाली स्वाभिमान रसोई का संचालन लोकार्पण के चलते शुरू नहीं हो पाया है। यहां मरीज एवं परिजन को मात्र 1 रुपए में भोजन मिलेगा।

स्वाभिमान रसोई संचालन को लेकर हुआ एमओयू

जेएलएन अस्पताल प्रशासन एवं जवाहर फाउंडेशन के मध्य स्वाभिमान रसोई संचालन को लेकर एमओयू हुआ था। इसके बाद इसका निर्माण करवाया गया।

यह भी पढ़ें

Valentine Week : वेलेंटाइन डे से पहले दोगुना तक महंगा हुआ गुलाब, जयपुर में लव बर्ड मायूस

रसोई अभी शुरू नहीं हो पाई है

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की ओर से मरीज एवं आमजन के लिए इसे जल्द शुरू करवाने का प्रयास किया जा रहा है। जनवरी के बाद फरवरी के पहले सप्ताह में भी रसोई शुरू नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें

10 फरवरी के लिए राजस्थान के शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश, 1 दिन 3 काम, असमंजस में शिक्षक

राजस्थानी लुक में तैयार

जेएलएन अस्पताल के ओपीडी परिसर एवं पुराने सुलभ कॉम्पलेक्स रैन बसेरे के पास बनी रसोई का लाभ आमजन को मिलेगा। इससे मात्र 1 रुपए में ही भोजन मिल सकेगा। ताकि आमजन व मरीजों का स्वाभिमान भी जिन्दा रहे। सफेद रंग में मंडपम व मांड़णे के माध्यम से इसे राजस्थानी लुक में तैयार किया गया है।

Hindi News / Ajmer / Good News : अजमेर में स्वाभिमान रसोई लगभग तैयार, सिर्फ 1 रुपए में मिलेगा भोजन

ट्रेंडिंग वीडियो