स्वाभिमान रसोई संचालन को लेकर हुआ एमओयू
जेएलएन अस्पताल प्रशासन एवं जवाहर फाउंडेशन के मध्य स्वाभिमान रसोई संचालन को लेकर एमओयू हुआ था। इसके बाद इसका निर्माण करवाया गया।
रसोई अभी शुरू नहीं हो पाई है
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की ओर से मरीज एवं आमजन के लिए इसे जल्द शुरू करवाने का प्रयास किया जा रहा है। जनवरी के बाद फरवरी के पहले सप्ताह में भी रसोई शुरू नहीं हो पाई है।
राजस्थानी लुक में तैयार
जेएलएन अस्पताल के ओपीडी परिसर एवं पुराने सुलभ कॉम्पलेक्स रैन बसेरे के पास बनी रसोई का लाभ आमजन को मिलेगा। इससे मात्र 1 रुपए में ही भोजन मिल सकेगा। ताकि आमजन व मरीजों का स्वाभिमान भी जिन्दा रहे। सफेद रंग में मंडपम व मांड़णे के माध्यम से इसे राजस्थानी लुक में तैयार किया गया है।