बल्ले-बल्ले: 5 विभागों में RPSC ने 12000+ पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें Online Apply
RPSC 12,000+ Recruitment: सहायक कृषि अभियंता के पदों के लिए 28 जुलाई से 26 अगस्त, पशु चिकित्सा अधिकारी के पदों के लिए 5 अगस्त से 3 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
Govt Jobs 2025: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने एक साथ 5 अलग-अलग विभागों में 12,121 पदों पर भर्तियां निकाल दी हैं। गुरुवार को आयोग ने इन भर्तियों से जुड़े विज्ञापन जारी किए जिससे पूरे राज्य में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों में उत्साह का माहौल बन गया।
इस साल RPSC पहले ही 9 अलग-अलग भर्ती विज्ञापन निकाल चुका है और अब इन नई भर्तियों से युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का एक और मौका मिला है। आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आयोग को विभिन्न विभागों से बड़ी संख्या में पदों के लिए प्रस्ताव मिले हैं और सभी विज्ञापनों में योग्यता, आयु सीमा और अन्य शर्तें साफ-साफ दी गई हैं।
बिना योग्यता के आवेदन किया तो हो सकते हैं बाहर
महता ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर कोई उम्मीदवार बिना निर्धारित योग्यता या अनुभव के आवेदन करता है, तो उसे RPSC की आने वाली परीक्षाओं से डिबार (बाहर) भी किया जा सकता है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि आवेदन से पहले पूरे विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें और तभी फॉर्म भरें।