अग्नि समाज ने कराया कार्यक्रम
इगलास के कन्या गार्गी गुरुकुल और अग्नि समाज के तत्वावधान में चलाए जा रहे स्वागत यज्ञ में शामिल होकर शराब और मांस का सेवन नहीं करने का संकल्प लिया गया। अग्नि समाज के साथ मिलकर भटके हुए लोगों की घर वापसी के लिए भी पूरे प्रदेश में मुहिम चला रहा है।
क्या है पूरा मामला ?
अलीगढ़ में 50 परिवारों को, जो सनातन धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने का विचार कर रहे थे। उन्हें समझा-बुझाकर मार्गदर्शन दिया गया। वैदिक मंत्रोच्चार और हवन के दौरान उन्हें सनातन धर्म और संस्कृति की महत्ता से अवगत कराया गया। इसके बाद, इन परिवारों ने संकल्प लिया कि वे किसी भी अन्य धर्म के प्रभाव या बहकावे में नहीं आएंगे। कौन हैं अग्नि समाज से जुड़े लोग ?
अग्नि समाज की स्थापना आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले संजीव नेवर ने की है। संजीव नेवर, इंजीनियर होने के साथ-साथ वैदिक विद्वान भी हैं और आध्यात्मिक सशक्तिकरण के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। इससे पहले, अग्नि समाज और अन्य संस्थाओं ने मिलकर मेरठ में 50 परिवारों को पुनः सनातन धर्म में शामिल होने में मदद की थी।