Aligarh Accident:
अलीगढ़ जिले के बदला थाना के नानऊ-छर्रा मार्ग पर गांव पहाड़ीपुर के पास 11 मई शाम साढ़े सात बजे आमने-सामने से आ रही दो बाइकें टकरा गईं। इस हादसे में दो तूरी कारोबारियों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना में इनकी हुई मौत
अलीगढ़ में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों की पहचान मुकल वार्ष्णेय 44 वर्ष और गुड्डू पंडित 50 वर्ष तथा अमरचंद 25 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई है। दोनों बाइक की टक्कर इतनी भीषण थी कि लोग सड़क पर उछाल कर इधर-उधर गिरे। बताया जाता है कि दोनों बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए हुए थे। यदि हेलमेट लगाए होते तो शायद जान बच जाती। पिता बोले- पत्नी और बेटी को लेकर बेटा ससुराल गया था वापस लौटते समय हुआ हादसा
दुर्घटना में बेटे की मौत होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे पिता कन्हैया लाल ने बताया। कि उनका बेटा अपनी पत्नी और बेटी के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपनी ससुराल गया था। शादी का कार्यक्रम खत्म होने के बाद अपनी पत्नी और बेटी के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव वापस लौट रहा था। तभी दोनो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई। जिसके चलते उसका बेटा अमर चंद्र और पत्नी समेत बेटी सड़क पर गिर गए तभी पीछे से आ रही बोलोरो गाड़ी के ब्रेक नहीं लगने के चलते उसके बेटे अमरचंद्र को पहियों तले कुचल दिया। हादसे के बाद से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।