scriptRinku Singh पर फिदा हुई अफगानिस्तान की ये हुस्न की मल्लिका, एक साथ दोनों की तस्वीरें आई सामने | Patrika News
अलीगढ़

Rinku Singh पर फिदा हुई अफगानिस्तान की ये हुस्न की मल्लिका, एक साथ दोनों की तस्वीरें आई सामने

रिंकू सिंह के साथ नजर आ रही यह मिस्‍ट्री गर्ल दिखने में बेहद खूबसूरत है। दोनों को एक साथ देख हर कोई तारीफ कर रहा है। देखें रिंकू पर फिदा होने वाली लड़की की तस्वीरें…

अलीगढ़May 24, 2023 / 02:36 pm

Krishna Pandey

wazhma_ayoubi.jpg
1/8

केकेआर के मध्यक्रम बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं। फैंस रिंकू सिंह को टीम इंडिया में रखने की मांग कर रहे है, इसी वजह से इस युवा क्रिकेटर की प्रतिष्ठा दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

wazhma_ayoubi_2.jpg
2/8

वहीं रिंकू सिंह के फैन की लिस्ट में अफगानिस्तान की मशहूर बिजनेस वूमेन का नाम शामिल हो गया है।

wazhma_ayoubi_3.jpg
3/8

अफगानिस्‍तान की इंटरनेट सनसनी वाजमा आयूब इन दिनों रिंकू सिंह की तारीफ में कसीदे पढ़ रही हैं । यही नहीं आयूब ने सोशल मीडिया पर जमकर रिंकू की तारीफ की।

wazhma_ayoubi_4.jpg
4/8

अफगानिस्‍तान की रहने वाली वाजमा सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर है। वो इन दिनों दुबई में रहती हैं और अपना बिजनेस चलाती हैं।

 

wazhma_ayoubi_5.jpg
5/8

वाजमा का भारत से खास लगाव है। वो हमेशा ही भारत और अफगानिस्‍तान के अच्‍छे रिश्‍तों की वकालत करती नजर आती हैं।

wazhma_ayoubi_6.jpg
6/8

एशिया कप दौरान भारत के मैचों के दौरान उनकी मौजूदगी पहली बार सुर्खियां बनी थी। इस वक्‍त वो आईपीएल के दौरान भारत में हैं। केकेआर और लखनऊ के बीच मैच के दौरान वो रिंकू सिंह की बैटिंग से काफी प्रभावित हुई हैं।

wazhma_ayoubi_7.jpg
7/8

वाजमा के भारत में अच्‍छे संपर्क हैं। यही वजह है कि कई बॉलीवुड हस्तियां उन्‍हें जानते हैं। वाजमा आयूब के इंस्‍टाग्राम हैंडल पर नजर डालें तो उसमें करन जौहर के साथ तस्‍वीर भी नजर आती है।

wazhma_ayoubi_with_rinku_singh.jpg
8/8

वाजमा अयूबी को रिंकू सिंह का खेल काफी पसंद आया। वाजमा अयूबी ने इंस्टाग्राम पर मैच से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया

Hindi News / Photo Gallery / Aligarh / Rinku Singh पर फिदा हुई अफगानिस्तान की ये हुस्न की मल्लिका, एक साथ दोनों की तस्वीरें आई सामने

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.