scriptफैशन शो में दिखा प्रतिभाओं का हुनर, देखें तस्वीरें | Patrika News
अलीगढ़

फैशन शो में दिखा प्रतिभाओं का हुनर, देखें तस्वीरें

स्पार्कलिंग-फेस ऑफ द ईयर सीजन-4 ‘फैशन शो चैम्पियनशिप’ का आयोजन हाई स्टाइल फैशन द्वारा रघुनाथ पैलेस, निकट टाइगर लॉज में किया गया।

अलीगढ़Jul 04, 2019 / 05:07 pm

suchita mishra

fashion show
1/3

स्पार्कलिंग-फेस ऑफ द ईयर सीजन-4 ‘फैशन शो चैम्पियनशिप’ का आयोजन हाई स्टाइल फैशन द्वारा रघुनाथ पैलेस, निकट टाइगर लॉज में किया गया। विजेताओं को बॉलीवुड एक्टर वरुण सूरी, स्टैंडअप कॉमेडियन लक्ष्य निगम व सोशल एक्टिविस्ट पंकज धीरज नें सम्मानित किया। जबकि फैशन शो का शुभारंभ ऊषा चौहान, घनश्याम चौहान व कृपाल चौहान ने किया।

fashion show
2/3

फैशन शो ऑर्गनाइजर चारु चौहान ने बताया कि मिस्टर, मिस व मिसेस फैशन शो चैम्पियनशिप के ग्रैंड फिनाले के लिए मॉडलों की ग्रूमिंग यशस्विनी राज सिंह, प्रगति चैहान व टीम द्वारा काफी दिनों से की जा रही थी।

fashion show
3/3

फैशन शो में विभिन्न परिधानों से सुसज्जित रैंप पर मॉडलों की कैट वॉक देखने लाइक थी। ‘मदर विद किड्स’ फैशन शो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।

Hindi News / Photo Gallery / Aligarh / फैशन शो में दिखा प्रतिभाओं का हुनर, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.