scriptBREAKING टप्पल में इंटरनेट सेवा बंद, तनावपूर्ण हालात | Patrika News
अलीगढ़

BREAKING टप्पल में इंटरनेट सेवा बंद, तनावपूर्ण हालात

टप्पल में मासूम की निर्मम हत्या के बाद प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बंद कर दी हैं।

अलीगढ़Jun 10, 2019 / 12:20 pm

अमित शर्मा

Tappal
1/5

टप्पल में मासूम की निर्मम हत्या के बाद अफवाहों पर ब्रेक लगाने के लिए प्रशासन ने इंटरनेट सेवा बंद करने का फैसला लिया है।

Tappal
2/5

फिलहाल आज रात्रि 12 बजे तक खैर तहसील में इंटरनेट सेवा बंद रहेंगी। टप्पल खैर तहसील में ही आता है।

Tappal
3/5

बता दें कि टप्पल में बच्ची की हत्या के बाद सातवें दिन रविवार को हुआ था बवाल। अलीगढ़-पलवल मार्ग और यमुना एक्सप्रेस वे पर जाम लगाया गया था

Tappal
4/5

एसएसपी आकाश कुलहरि ने खैर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) पंकज कुमार श्रीवास्त को हटाकर अतरौली भेजा।

Tappal
5/5

अतरौली के सीओ प्रशांत सिंह को खैर का सीओ बनाया। अपर पुलिस महानिदेशक अजय आनंद आज टप्पल पहुंच रहे हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Aligarh / BREAKING टप्पल में इंटरनेट सेवा बंद, तनावपूर्ण हालात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.