scriptSSP को मिला प्रमोशन तो बेटी से बैज लगवाकर पेश की नजीर, PM मोदी से सीधे हाथ मिलाते हैं ये IPS, देखें फोटो | Patrika News
अलीगढ़

SSP को मिला प्रमोशन तो बेटी से बैज लगवाकर पेश की नजीर, PM मोदी से सीधे हाथ मिलाते हैं ये IPS, देखें फोटो

2010 बैच के IPS Officer अलीगढ़ SSP को आईपीएस ग्रेड सलेक्शन पद पर प्रमोशन मिला है। इस दौरान उन्होंने किसी बड़े ऑफिसर या हस्ती से नहीं बल्कि बेटी से प्रमोशन बैज लगावकर देशभर की बोटियों को सम्मान देकर नजीर पेश की।

अलीगढ़Jan 04, 2023 / 12:43 pm

Shivmani Tyagi

ips_officer_with_doughter.jpg
1/7

बेटी के साथ प्रमोशन की खुशियों के साझा करते अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी

ips_kalanidhi_naithani.jpg
2/7

ये ऑफिसर अपने ऑफिस में आने वाली बेटियों को भी करते हैं मोटीवेट, टॉफी और चॉकलेट देकर करते हैं बच्चों खुश

ips.jpg
3/7

सिर्फ अपनी बेटी को ही प्यार नहीं करते बल्कि सभी बोटियों का आदर करते हैं IPS ऑफिसर कलानिधि नैथानी, बच्चियों के कार्यक्रमों को भी देते हैं वरीयता

ips_officer.jpg
4/7

फिल्मी सितारों को भी भाती है आईपीएस ऑफिसर कलानिधि नैथानी की सादगी

dig_aligurh.jpg
5/7

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जानते हैं आईपीएस ऑफिसर कलानिधि नैथानी को, एक कार्यक्रम के दौरान हाथ मिलाकर प्रधानमंत्री को अपना परिचय देते एसएसपी अलीगढ़

ips_officer_up.jpg
6/7

सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं कलानिधि नैथानी, उनकी फेसबुक वॉल से लिया गया एक चित्र

ips_officer_in_office.jpg
7/7

अपने कार्य को लेकर भी बेहद सजग हैं कलानिधि, हर रोज दफ्तर में करते हैं जनसुनवाई

Hindi News / Photo Gallery / Aligarh / SSP को मिला प्रमोशन तो बेटी से बैज लगवाकर पेश की नजीर, PM मोदी से सीधे हाथ मिलाते हैं ये IPS, देखें फोटो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.