scriptमानसून ने पकड़ी रफ्तार, 21-22-23-24-25 और 26 जुलाई को इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट | Patrika News
अलीगढ़

मानसून ने पकड़ी रफ्तार, 21-22-23-24-25 और 26 जुलाई को इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Heavy Rainfall: मौसम विभाग ने 21 जुलाई को देशभर में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। IMD के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक देश में मानसून की सक्रियता बनी रहेगी। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, केरल, कर्नाटक से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक बारिश का असर दिखेगा। मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

अलीगढ़Jul 21, 2025 / 12:30 pm

Aman Pandey

climate change, Delhi NCR, Delhi Weather Forecast, downpour, drizzle, heavy rainfall, Heavy rainfall alert June 2025, Heavy Rainfall Report, Hurricane, IMD, IMD latest rain forecast, IMD latest weather forecast, imd monsoon forecast, IMD weather bulletin, rain, rain forecast, rain radar, rain showers, rain today, rainfall, rainstorm, temperature, weather, Weather forecast, weather radar, winter storm warning, Weather Alert, Heavy Rainfall, Thunderstorm Warning, Lightning Strike, Cloudburst, Monsoon 2025, Rainfall Update, IMD Alert, Severe Weather, Red Alert Weather, Orange Alert, Rain Forecast, Cyclonic System, Low Pressure Area, Wind Gusts, Flood Warning, Urban Flooding, Lightning Safety, Landslide Risk, Storm Watch, Delhi Rain Today, Uttar Pradesh Weather, Himachal Rainfall Alert, Kerala Heavy Rains, Mumbai Monsoon, Northeast India Floods, Uttarakhand Landslide, Coastal Andhra Rains, South India Weather Update, Bihar Thunderstorm, Weather Emergency, Stay Indoors Alert, Avoid Travel Warning, IMD Latest Advisory, Rain Safety Tips, Power Outage Due to Rain, School Closure Due to Weather, Travel Disruption Rain, Monsoon Precautions,

मौसम विभाग ने 21 जुलाई को देशभर में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। PC: IANS

देश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और आने वाले 7 दिनों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) और मौसम केंद्र लखनऊ द्वारा जारी ताज़ा बुलेटिन में बताया गया है कि 21 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।

UP में भारी बारिश और मेघगर्जन की संभावना

21 से 22 जुलाई के बीच पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। विशेष रूप से सहारनपुर, बिजनौर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, सीतापुर, बरेली और लखीमपुर खीरी जिलों में मेघगर्जन और बिजली गिर सकती हैं। इसके अलावा, सहारनपुर और बिजनौर में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। यह स्थिति 21 जुलाई तक बनी रह सकती है और 22 जुलाई से मौसम थोड़ा सामान्य होने की संभावना है।

बारिश का कारण

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में 24 जुलाई के आसपास एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है। साथ ही मानसून की ट्रफ रेखा वर्तमान में पश्चिमी राजस्थान, दिल्ली, लखनऊ, पटना होते हुए उत्तर-पूर्व की ओर सक्रिय है, जिससे नमी से भरपूर हवाएं उत्तर भारत की ओर बढ़ रही हैं।

उत्तराखंड में भारी बारिश

IMD के अनुसार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में 21 से 24 जुलाई तक बारिश का जोर रहेगा। विशेष रूप से उत्तराखंड और हिमाचल में भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं की आशंका है।

दिल्ली-एनसीआर में बारिश

राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में 21 से 23 जुलाई तक आंशिक बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री के बीच रहने की संभावना है, जो सामान्य से 1-2 डिग्री कम है। 22 और 23 जुलाई को हल्की बारिश के साथ गरज-चमक की चेतावनी भी जारी की गई है।

पूर्वोत्तर भारत में भारी वर्षा

IMD के अनुसार, 21 से 26 जुलाई तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और मिजोरम में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। 20 जुलाई को अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग जिले के विभिन्न चाय बागानों में 20 से 24 सेमी तक वर्षा दर्ज की गई। वहीं, असम में बारपेटा और नलबाड़ी जिलों में भी 13 से 21 सेमी तक बारिश हुई ।

दक्षिण भारत में भी नहीं थमेगा पानी

केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश में अगले सात दिनों तक भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश होगी।

Hindi News / Aligarh / मानसून ने पकड़ी रफ्तार, 21-22-23-24-25 और 26 जुलाई को इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो