scriptPhoto: अलीगढ़ में आयोजित ‘अनुसूचित जाति-जनजाति सम्मेलन’, बच्चे को दुलारते दिखे योगी | Patrika News
अलीगढ़

Photo: अलीगढ़ में आयोजित ‘अनुसूचित जाति-जनजाति सम्मेलन’, बच्चे को दुलारते दिखे योगी

अलीगढ़ में आयोजित ‘अनुसूचित जाति-जनजाति सम्मेलन’ में CM योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इस अवसर पर ₹497 करोड़ लागत की जन-कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास भी हुआ। साथ ही, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित हुए।
 
 

अलीगढ़Oct 19, 2023 / 11:37 pm

Vikash Singh

cm yogi attend sc st sammelan in aligarh
1/4

CM योगी ने ₹497 करोड़ लागत की जन-कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया।

sc_st_ayojan_aligarh_yogi_two_one.jpg
2/4

पूरे कार्यक्रम की सबसे खूबसूरत तस्वीर जब छोटे बच्चे को गोद में लेकर दुलार करते दिखे CM

yogi_aligarh_four.jpg
3/4

CM ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये।

yogi_aligarh_three.jpg
4/4

pCM योगी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्रीbr /@narendramodibr /जी के नेतृत्व में बिना भेद-भाव, शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए हम प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य कर रहे हैं।/p

Hindi News / Photo Gallery / Aligarh / Photo: अलीगढ़ में आयोजित ‘अनुसूचित जाति-जनजाति सम्मेलन’, बच्चे को दुलारते दिखे योगी

अगली गैलरी
next
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.