scriptसांसद रामजीलाला सुमन के काफिले पर हमला में पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, चौकी प्रभारी समेत दो निलंबित | Police officer suspended for attacking MP Ramjilal Suman's convoy, two suspended including outpost in-charge | Patrika News
अलीगढ़

सांसद रामजीलाला सुमन के काफिले पर हमला में पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, चौकी प्रभारी समेत दो निलंबित

Ramjilal Suman Convoy Attack: सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर रविवार दोपहर गभाना में कुछ लोगों ने हमला कर दिया। भारी विरोध के चलते पुलिस ने सुमन को बुलंदशहर जाने से रोक दिया और गभाना टोल से वापस लौटा दिया। एसएसपी संजीव सुमन ने शिथिलता बरतने पर गभाना कस्बा चौकी प्रभारी आलोक शर्मा व बीट सिपाही को निलंबित कर दिया है।

अलीगढ़Apr 28, 2025 / 08:05 am

Aman Pandey

Samajwadi Party’s Rajya Sabha MP, Ramjilal Suman, faced a terrifying attack on his convoy near Gabhana Toll Plaza while on his way to Bulandshahr. Suman alleges a government-backed conspiracy to assassinate him after violent protesters hurled stones and tires at his vehicles. Following the incident, police suspended the local chowki in-charge and a beat constable for negligence. Here's a complete breakdown of the political turbulence shaking Uttar Pradesh.
सांसद रामजीलाल सुमन के नेतृत्व में सपा प्रतिनिधिमंडल बुलंदशहर के गांव सुनहरा जा रहा था। यह सूचना मिलते ही करणी सेना व क्षत्रिय समाज के अलग-अलग संगठनों के लोग मडराक टोल, खेरेश्वर चौराहा, गभाना टोल समेत कई जगह एकत्रित हो गए। दोपहर में काफिला मडराक टोल क्रॉस करते हुए खेरेश्वर चौराहे पर पहुंचा। यहां से कुछ सपा नेता साथ में रवाना हुए।

सांसद के काफिले पर हमला

दोपहर करीब दो बजे गभाना टोल से 200 मीटर पहले सोमना मोड़ पर कुछ लोगों ने सड़क किनारे दुकान के बाहर रखे टायर उठाकर वाहनों पर फेंकने शुरू कर दिये। नारेबाजी की गई। इसके बाद गभाना टोल पर काफिला रोक लिया गया। बुलंदशहर के गांव सुनहरा में थार से कुचलकर दलित महिला की मौत पर सांत्वना देने आ रहे सपा सांसद को प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने अलीगढ़ के गभाना टोल प्लाजा से वापस लौटा दिया। रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा का एक प्रतिनिधिमडल सुनहरा गांव भेजा था। इसमें राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन भी शामिल थे।
इसकी सूचना पर एसडीएम खुर्जा प्रतीक्षा पांडे और सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह चौहान सहित कई प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी गभाना टोल पर पहुंच गए। उन्होंने राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन से बुलंदशहर की सीमा में प्रवेश नहीं करने के लिए बात की। इसके बाद राज्यसभा सांसद अलीगढ़ लौट गए।

इंटेलीजेंस की गहरी चूक:अखिलेश

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हुए हमले की निंदा की। कहा कि उप्र सरकार ने अराजकता के आगे समर्पण कर दिया है। हमले को सपा प्रमुख ने इसे इंटेलीजेंस की गहरी चूक बताई है।

बुलंदशहर में सपा कार्यकताओं पर मुकदमा

बुलंदशहर के गांव सुनहेरा जा रहे सपा के प्रतिनिधिमंडल के साथ मौजूद सांसद रामजीलाल सुमन को पुलिस ने बुलंदशहर और अलीगढ़ की सीमा पर रोकने का प्रयास किया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस से धक्कामुक्की की। मामले में अरनियां थाना पुलिस ने 20 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें

हमें दुख है कि वह फिर बच गया, सपा सांसद पर हमले के बाद क्या बोल गए ओकेंद्र राणा

मेरी हत्या कराना चाहती है सरकार: सुमन

आगरा। अलीगढ़ के गभाना में अपने काफिले पर हुए हमले के बाद सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा कि सरकार जान-बूझकर उनकी हत्या कराना चाहती है। सुनियोजित षड्यंत्र के तहत उन पर जानलेवा हमला किया गया। एक बयान में सांसद सुमन ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर बुलंदशहर के सुनहरा गांव में जा रहे थे। गभाना टोल के पास ही करणी सेना के लोग घात लगाए बैठे थे।

Hindi News / Aligarh / सांसद रामजीलाला सुमन के काफिले पर हमला में पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, चौकी प्रभारी समेत दो निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो