पिता ओमवीर ने पहचानने से किया दिया इनकार
राहुल के पिता ओमवीर ने अपने बेटे को न सिर्फ पहचानने से इनकार कर दिया, बल्कि यह चेतावनी भी दी कि वह दोबारा गांव में नजर न आएं। उन्होंने कहा कि राहुल ने उनका सिर शर्म से झुका दिया है। वहीं दूसरी ओर, थाने और परामर्श केंद्र में भी दोनों को समझाने की बहुत कोशिश की गई। गिड़गिड़ाने लगा बेटा, नहीं पसीजा दिल
अपना देवी के छोटे बेटे ने भी मां से घर लौटने की गुहार लगाई, मगर वह नहीं मानी। उसने साफ कह दिया कि अब वह सिर्फ राहुल के साथ ही रहेगी। राहुल ने भी अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि उसने अपना देवी के साथ कानूनी शादी कर ली है और अब दोनों साथ ही रहेंगे, चाहे कोई कुछ भी कहे। इस घटनाक्रम के बाद राहुल और अपना देवी को न सिर्फ सामाजिक तिरस्कार झेलना पड़ा, बल्कि अब उनके लिए गांव में रहना लगभग नामुमकिन हो गया है। गांववालों ने इस प्रेम कहानी को पूरी तरह नकार दिया है और इसे शर्मनाक करार दिया है।
हाथों में ईंट और झाड़ू लिए लोगों ने सख्त विरोध जताया और दोनों को उल्टे पांव गांव से निकाल दिया। यह मामला अब सामाजिक चर्चा का विषय बन गया है और लोग इसे परिवार, समाज और रिश्तों की मर्यादा से जोड़कर देख रहे हैं।