scriptस्पार्कलिंग फैशन शो में चमके सितारे, देखें तस्वीरें | Patrika News
अलीगढ़

स्पार्कलिंग फैशन शो में चमके सितारे, देखें तस्वीरें

स्पार्कलिंग-फेस ऑफ द ईयर सीजन-4, ‘फैशन शो चेम्पियनशिप’ का आयोजन हाई स्टाइल फैशन द्वारा रविवार को रघुनाथ पैलेस, निकट टाइगर लॉज में किया गया।

अलीगढ़Jul 02, 2019 / 06:15 pm

अमित शर्मा

Sparkling fashion show
1/6

विजेताओं को बॉलीवुड एक्टर वरुण सूरी, स्टैंड अप कॉमेडियन लक्ष्य निगम व सोशल एक्टिविस्ट पंकज धीरज नें सम्मानित किया। जबकि फैशन शो का शुभारंभ ऊषा चैहान, घनश्याम चैहान व कृपाल चैहान ने किया।

Sparkling fashion show
2/6

फैशन शो ऑर्गनाइजर चारु चैहान ने बताया कि मिस्टर, मिस व मिसेज फैशन शो चेम्पियनशिप के ग्रेंड फिनाले के लिए मॉडलों की ग्रूमिंग यशस्विनी राज सिंह, प्रगति चैहान व टीम द्वारा काफी दिनों से की जा रही थी।

Sparkling fashion show
3/6

फैशन शो में विभिन्न परिधानों से सुसज्जित रैंप पर मॉडलों की कैट वॉक देखने लाइक थी। मानो संगीत की मधुर ध्वनि के साथ आकाश में तारे जगमगा रहे हों। जबकि ‘मदर विद किड्स’ फैशन शो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।

Sparkling fashion show
4/6

वहीं, लाफ्टर शो कलाकार कॉमेडियन लक्ष्य निगम की कॉमेडी पर दर्शक लोटपोट हो गए। कई दर्शकों से लक्ष्य निगम ने संवाद कर जम कर हंसी ठिठोली की। वहीं, एक्टर वरुण सूरी ने एक्टिंग व मॉडलिंग के बारे में बताया।

Sparkling fashion show
5/6

एक्टर वरुण सूरी, एक्टर भूपेंद्र सिंह व चाइल्ड आर्टिस्ट हिमाद्री धीरज ने मॉडलों के साथ रैम्प वॉक किया। संचालन गरिमा अरोरा ने किया,। वहीं निर्णायक मंडल में प्रज्ञा अग्रवाल, अर्पित गोयल व हेमा बैजल मौजूद रहे।

Sparkling fashion show
6/6

इस दौरान काजल धीरज, नीलम चैहान, मोहम्मद जाबिर, डॉ दिव्या लहरी, ज्योति मित्तल, राजीव द्विवेदी, अभिषेक सिंह, प्रवीर सक्सेना, शीना एनमिता आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Photo Gallery / Aligarh / स्पार्कलिंग फैशन शो में चमके सितारे, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.