scriptPhoto: जिस सुपरबाइक की वजह से फेमस हुए थे यूट्यूबर अगस्‍त्‍य चौहान, उसी ने लेली जान | Patrika News
अलीगढ़

Photo: जिस सुपरबाइक की वजह से फेमस हुए थे यूट्यूबर अगस्‍त्‍य चौहान, उसी ने लेली जान

YouTuber Agastya Chauhan die: अलीगढ़ के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर उत्तराखंड के फेमस यूट्बर की मौत हो गई है। वीडियो बनाने के लिए 300 की स्पीड़ में सुपरबाइक चला रहे थे।

अलीगढ़May 04, 2023 / 04:27 pm

Shivam Shukla

youtuber_agastya_chauhan_die_2.jpg
1/3

हादसे के वक्त अगस्‍त्‍य 300 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड़ से Ninja ZX10R सुपरबाइक चला रहे थे।

youtuber_agastya_chauhan_die_photo_2.jpg
2/3

सुबह 10 बजे टप्पल सीमा में प्वाइंट 46 पर अचानक उनकी बाइक ने अपना कंट्रोल खो दिया और सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गई डिवाइडर से टक्कर लगते ही उनका हेलमेट सिर से निकल गया और मौके पर ही मौत हो गई।

youtuber_agastya_chauhan_die_photo_3.jpg
3/3

हादसे के वक्त यही Ninja ZX10R सुपरबाइक चला रहे थे अगस्त्य चौहान।

Hindi News / Photo Gallery / Aligarh / Photo: जिस सुपरबाइक की वजह से फेमस हुए थे यूट्यूबर अगस्‍त्‍य चौहान, उसी ने लेली जान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.