scriptसिलीसेढ़ पर्यटन स्थल पर बड़ी संख्या में पहुंचे लोग, लंबे जाम में फंसे वाहन | Patrika News
अलवर

सिलीसेढ़ पर्यटन स्थल पर बड़ी संख्या में पहुंचे लोग, लंबे जाम में फंसे वाहन

वादियों का हरा-भरा नजारा लग रहा खूबसूरत

-शुक्रवार व शनिवार को पहुंचे थे 1600 से 1700 पर्यटक, रविवार को 2000

अलवरJul 14, 2025 / 12:08 am

Ramkaran Katariya

मालाखेड़ा/अकबरपुर. पर्यटन स्थल सिलीसेढ़ पर रविवार के अवकाश के चलते भारी भीड़ रही। वाहनों के आने से प्रवेशद्वार से पहले ही जाम लग गया और दूर तक लोग इसमें फंस गए। इसस्थल पर पुलिस प्रशासन की समुचित व्यवस्था नहीं होने, स्टैंड की कमी के चलते रविवार को अन्य प्रदेश से आए पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। क्षेत्र के रामजीलाल बैंसला, लोकेश कुमार सैनी ने बताया कि इस पर्यटक स्थल पर पार्किंग या अन्य कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश, दिल्ली, जयपुर, हरियाणा, गुड़गांव, भरतपुर, दौसा से आए लोगों के वाहन जाम में फंस गए। गाड़ियों को खड़ा कर लोग नौका विहार करने परिवार के साथ झील पर पहुंच गए। सिलीसेढ़ गरवाजी रोड पर काफी लंबा जाम लगने से आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। गरवाजी के स्थान पर जाने वाले लोगों के वाहन फंस गए। जाम में घंटों तक लगा रहा। वाहन रेंगते नजर आए। पैतपुर, बखतपुरा, ढहलावास, सिरावास, रिंगसपुरी, डोबा जाने वाले लोग भी जाम में फंस गए। लोगों ने ही गाड़ियों को मशक्कत कर हटाने की व्यवस्था की। काफी देर बाद जाम खुला।
……………नौका भ्रमण कर घूमने को उठाया आनंदमौसम सुहाना होने के कारण रविवार को सिलीसेढ़ झील पर पर्यटकों की जोरदार भीड़ रही। यहां का खूबसूरत नजारा देखने के लिए रविवार को बड़ी संख्या में देशभर से पर्यटक पहुंचे। उन्होंने नौका भ्रमण कर घूमने का लुत्फ उठाया।मौसम सुहाना होने से पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली। झील के चारों ओर खूबसूरत वादियों को देखकर गदगद नजर आए। आरटीडीसी होटल परिसर भी पर्यटकों से खचाखच भरा रहा। टिकट विंडो से लेकर आरटीडीसी होटल तक पर्यटकों के वाहनों का जमावड़ा होने से हाम के हालात बने रहे। वाहन फंसते नजर आए। नाव में घूमने वाले पर्यटक आरटीडीसी होटल से नीचे, नाव वोटिंग स्टैंड तक जीना पर्यटकों से भरा रहा। पहाड़ी पर भी चढ़कर पर्यटक फोटो, सेल्फी लेते नजर आए।
यहां से भी पहुंचे पर्यटकजयपुर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली से आए पर्यटकों का कहना था कि रविवार को घूमने आए हैं और बहुत अच्छा लग रहा है। सुबह से ही रुक-रुक कर बरसात भी आ रही है। नाव में घूम कर बहुत अच्छा लगा। झील के चारों ओर वादियां पूरी तरह हरी-भरी नजर आ रही है। यह काफी खूबसूरत नजारा है। नव चालक रमेश पटेल ने बताया कि कुछ दिनों से सिलीसेढ़ झील पर भीड़ अच्छी रहने लगी हैं, लेकिन रविवार को कुछ ज्यादा ही भीड़ हो रही हैं। बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आए हैं। होटल मैनेजर उत्तम शर्मा ने बताया कि दो-तीन दिन से अच्छे पर्यटक आ रहे हैं। शुक्रवार व शनिवार को 1600 से 1700 तक पर्यटक पहुंचे थे, लेकिन रविवार को 2000 के करीब पर्यटकों की संख्या पहुंच गई।

Hindi News / Alwar / सिलीसेढ़ पर्यटन स्थल पर बड़ी संख्या में पहुंचे लोग, लंबे जाम में फंसे वाहन

ट्रेंडिंग वीडियो