scriptAlwar News: ऑफिस में नौकरी के बहाने किया रेप, महिला का पति के साथ चल रहा था केस  | Patrika News
अलवर

Alwar News: ऑफिस में नौकरी के बहाने किया रेप, महिला का पति के साथ चल रहा था केस 

अलवर शहर के एक थाने में 27 वर्षीय महिला ने उसे ब्लैकमेल कर बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि उसका पति के साथ केस चल रहा था।

अलवरJul 22, 2025 / 12:15 pm

Rajendra Banjara

प्रतीकात्मक तस्वीर

अलवर शहर के एक थाने में 27 वर्षीय महिला ने उसे ब्लैकमेल कर बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है कि उसका पति के साथ केस चल रहा था। इसको लेकर साल 2022 में वह अपनी मां के साथ कोर्ट में पेशी पर जा रही थी। इस दौरान सत्येन्द्र गाड़ी लेकर आया और उनको उनके घर छोड़ दिया।

संबंधित खबरें

उसे अपनी समस्या बताने पर आरोपी ने उसे अपने ऑफिस में नौकरी पर रख लिया और उसकी इच्छा के खिलाफ उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। इस दौरान आरोपी ने उसके अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए। इसके बाद उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ अलग-अलग जगह ले जाकर बलात्कार करता रहा। इस बीच 19 जुलाई की रात को आरोपी ने शराब के नशे में उसे फोन करके बुलाया।
इस पर उसने मना कर दिया और उसकी मां ने आरोपी की पत्नी को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। अगले दिन सुबह करीब 6 बजे आरोपी, पत्नी, बेटा व भतीजा सहित एक अन्य व्यक्ति ने उसके घर पर आकर उसके व उसके माता-पिता के साथ मारपीट कर दी। आरोपी के बेटे ने उसके उसके बाल पकड़कर उसे नीचे गिरा दिया और उससे छेड़छाड़ की।

Hindi News / Alwar / Alwar News: ऑफिस में नौकरी के बहाने किया रेप, महिला का पति के साथ चल रहा था केस 

ट्रेंडिंग वीडियो